सफर पर कोरोना का ब्रेक, रोज 60 टिकट हो रहे रद

संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) कोरोना की भयावह होती तस्वीरों के बीच अब ट्रेनों में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:57 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:57 PM (IST)
सफर पर कोरोना का ब्रेक, रोज 60 टिकट हो रहे रद
सफर पर कोरोना का ब्रेक, रोज 60 टिकट हो रहे रद

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): कोरोना की भयावह होती तस्वीरों के बीच अब ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री अपनी यात्रा स्थगित करने लगे हैं। बड़े पैमाने पर आरक्षित टिकट रद हो रहे हैं। सिर्फ कोडरमा के रेलवे आरक्षण केंद्र में प्रतिदिन पचास से ज्यादा रिफंड करना पड़ रहा है। टिकट रद कराने की संख्या पहले से लगभग दोगुना हो चुकी है। पहले जहां 10 से 20 टिकट ही रद होते थे, अब टिकट रद कराने की संख्या 50 से 60 के बीच पहुंच चुका है। वहीं महानगरों से नई दिल्ली हावडा ग्रैंड कोड सेक्शन के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन गया कोडरमा के रास्ते होकर चलने वाली मुंबई हावड़ा मेल के अलावा दिल्ली से अहमदाबाद से आने वाली ट्रेनें में प्रवासियों की संख्या बढ़ी है। उक्त ट्रेन हाउसफुल होकर चल रही है।

::::::::: सबसे ज्यादा महाराष्ट्र जाने वाली ट्रेनों के टिकट हो रहे रद :::::::::::::::

सबसे ज्यादा महाराष्ट्र जाने वाली ट्रेनों के टिकट रद्द कराए जा रहे हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर 30 अप्रैल तक लाकडाउन की घोषणा हो चुकी है। यही वजह है कि एक ओर जहां महाराष्ट्र से घर वापसी के लिए मुंबई मेल समेत दूसरी ट्रेनों में लंबी वेटिग लिस्ट है। दूसरी ओर मुंबई और महाराष्ट्र जाने वाली ट्रेनों एक टिकट तेजी से रद्द हो रहे हैं। मुंबई के साथ-साथ देश के दूसरे शहरों में जाने वाली ट्रेनों का टिकट भी रद कराए जा रहे हैं। दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में भी दूसरे वर्षों की तुलना में टिकट बुकिग की रफ्तार काफी कम है।

chat bot
आपका साथी