शहर के 7 वार्डों में बने 15 कंटेनमेंट जोन

झुमरी तिलैया शहर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। अबतक शहर में 14 पॉजिटिव मामलों की पुष्टी हुई है। बहरहाल एतिहात के तौर पर शहर के 2

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:47 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:16 AM (IST)
शहर के 7 वार्डों में बने 15 कंटेनमेंट जोन
शहर के 7 वार्डों में बने 15 कंटेनमेंट जोन

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): झुमरीतिलैया शहर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। अबतक शहर में 14 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। बहरहाल ऐहतिहात के तौर पर शहर के 28 वार्डों में 7 वार्ड में 15 कंटेनमेंट जोन बनाए गए है। सोमवार को शहर में तीन इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनाकर पूरी तरह से सील कर दिया गया है। पुराना कलाल से गांधी स्कूल जाने वाले मेन रोड को और विक्रम ऑटोमोबाइल संचालक के घर को पूरी तरह सील कर दिया गया है। इसके अलावा माइनिग डिपार्टमेंट के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने से गैस गोदाम गली के चौराहा को अगले 14 दिनों तक के लिए सील कर दिया गया है। वहीं झुमरी तिलैया के राजगढि़या रोड स्थित राजेश पाट मोहल्ला को भी बैरिकेटिग करके सील कर दिया गया है। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार ने बताया कि गांधी स्कूल रोड जहां सील किया गया है, वहां पर एक पुलिस के जवान और मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। विशेष आवश्यकता वाले लोगों को उसकी आवश्यकता के अनुसार आने जाने की अनुमति मिलेगी। रोड सील किए जाने के मौके पर सीओ अशोक राम, कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार, तिलैया थाना के नाग नारायण, नगर परिषद कर्मी विमल शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी