पॉलिटेक्निक के छात्रों के साथ मारपीट, एक दर्जन घायल

थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा थाना से महज कुछ दूर कोडरमा बाजार स्थित हनुमान मंदिर के समीप स्थानीय लखिबागी फरेंदा के दर्जनों लड़कों के द्वारा आरआईटी से परीक्षा देकर वापस लौट रहे राज्यकीय पॉलिटेक्निक संस्थान के छात्रों के साथ मंगलवार को जम कर मारपीट हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 08:27 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 08:27 PM (IST)
पॉलिटेक्निक के छात्रों के साथ मारपीट, एक दर्जन घायल
पॉलिटेक्निक के छात्रों के साथ मारपीट, एक दर्जन घायल

संवाद सहयोगी, कोडरमा : थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा थाना से महज कुछ दूर कोडरमा बाजार स्थित हनुमान मंदिर के समीप स्थानीय लखिबागी, फरेंदा के दर्जनों लड़कों के द्वारा आरआइटी  से परीक्षा देकर वापस लौट रहे राज्यकीय पॉलिटेक्निक संस्थान के छात्रों के साथ मंगलवार को जम कर मारपीट हुई। मारपीट में पॉलिटेक्निक संस्थान के नौ छात्र घायल हो गये। घायलों में प्रभात कुमार (20), पिता मोहन कुमार, गिरिडीह, रोहित कुमार (21), पिता सुनिल कुमार, बोकारो, अमरेंद्र कुमार (19), पिता जगदीश यादव, धनबाद, अमर प्रसाद साव (19), पिता लक्छ्मण साव, ओरमांझी, सिधु कुमार (20), पिता राम प्रसाद यादव, गिरिडीह, अमरेंद्र सक्सेना (20), संजीव कुमार (18), सुमित कुमार, उत्तम कुमार, सिद्धू कुमार यादव (17), अतुल कुमार और संदीप पाल के नाम शामिल है। घायल छात्रों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। घायल छात्रों के अनुसार वे लोग आरआईटी चाराडीह कॉलेज से परीक्षा देकर पैदल डंगरा पहाड़ होते हुए कोडरमा पोलटेक्नि कॉलेज वापस लौट रहे थे। इसी दौरान डंगरा पहाड़ पहुंचते ही वहां कुछ युवकों ने रास्ते मे पोलटेक्नि की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने लगे, जिसका विरोध हम सब के द्वारा किया गया। रोक टोक के बाद फरेंदा के युवकों ने मारपीट किया। इस दौरान एक युवक को हमलोग पकड़ कर थाना ला रहे थे। इसी क्रम में स्थानीय पंजाब होटल पहुंचने पर दूसरे गुट के दर्जनों युवकों ने रड और लाठी से अचानक छात्रों पर हमला कर दिया। करीब आधे घंटे तक चले इस मारपीट में राज्यकीय  पॉलिटेक्निक संस्थान के करीब दर्जन भर छात्र घायल हुए। वहीं दूसरे गुट स्थानीय फरेंदा के भी कुछ युवक के घायल होने की सूचना है। मारपीट की घटना की सूचना मिलते  कोडरमा पुलिस घटनास्थल पहुंची औऱ कुछ युवकों को हिरासत में लिया है।  समाचार लिखे जाने तक उक्त मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। पुलिस मामले की असल वजह के छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी