संपन्न लोगों का नाम राशन कार्ड से हटे: विधायक

झारखंड सरकार के निर्देशानुसार विधायक निधि योजना अंतर्गत इस वैवाहिक महामारी कोरोना वायरस के दौरान जहां पूरा विश्व इस महामारी की चपेट में आ गई है तो इसकी सुध लेने के लिए जनप्रतिनिधि अपने अपने तौर तरीके अपनाते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में लाभुकों व निहायत गरीब तथा असहाय लोगों के बीच खाद्यान्न सामग्री आटा का वितरण किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 07:00 PM (IST)
संपन्न लोगों का नाम राशन कार्ड से हटे: विधायक
संपन्न लोगों का नाम राशन कार्ड से हटे: विधायक

संवाद सूत्र, चंदवारा (कोडरमा): कोरोना संकट काल में लोगों की सुध लेने के लिए जनप्रतिनिधि अपने अपने तौर तरीके अपनाते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में लाभुकों व निहायत गरीब तथा असहाय लोगों के बीच खाद्यान्न सामग्री आटा का वितरण किया जा रहा है। इसी के आलोक में  सोमवार को बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत बेंदी  के विभिन्न गांव में पहुंचकर 9 क्विटल तथा निजी मद से 4  क्विटल 5-5 किलो आटा का पैकेट लोगो मे वितरण किया। वहीं आरागारो पंचायत भवन परिसर में 162 लाभुकों के बीच 5- 5 किलो आटा का वितरण किया।  वितरण कार्यक्रम के दौरान लोगों ने राशन कार्ड बनाने के दौरान बरती गई अनियमितता को लेकर शिकायत किया।  इस दौरान विधायक ने कहा कि  राशन कार्ड यहां के संपन्न लोगों सीमित रह गया है। सूबे की सरकार ने संपन्न लोगों को राशन कार्ड सरेंडर करने का आदेश जारी किया है। अगर संपन्न लोगों द्वारा राशन कार्ड सरेंडर नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ-साथ जुर्माना भी भरने का प्रावधान लाया है। मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अशोक सिंह, समाजसेवी मुंशी यादव, अज्जू सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी