साइंस में हनी व किशन, कॉमर्स में ज्योति बनीं जिला टॉपर

तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में सत्र 2019.20 मे विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के बारहवीं बोर्ड (सीबीएसई) में एक बार पुन शानदार प्रदर्शन किया है । विज्ञान संकाय मे कुल 66 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिनमें शत प्रतिशत छात्र सफल हुए ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:08 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 07:51 PM (IST)
साइंस में हनी व किशन, कॉमर्स में ज्योति बनीं जिला टॉपर
साइंस में हनी व किशन, कॉमर्स में ज्योति बनीं जिला टॉपर

संवाद सूत्र, चंदवारा (कोडरमा): सीबीएसई बोर्ड के 12 वीं की परीक्षा में जिले के स्कूलों का प्रदर्शन शानदार रहा। साइंस में झुमरीतिलैया पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल की हनी प्रधान और ग्रिजली विद्यालय के तिलैया डैम के किशन कुमार 96.60 फीसद अंक लाकर संयुक्त रूप से जिला टॉपर बने। वहीं कॉमर्स में ग्रिजली विद्यालय की ज्योति कुमारी 96.2 फीसद अंक के साथ जिला टॉपर होने का गौरव हासिल किया।

तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में विज्ञान संकाय में कुल 66 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिनमें शत प्रतिशत छात्र सफल हुए । छात्र किशन कुमार 96.6 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में टॉप किया। उसे गणित में 97, भौतिकी विज्ञान में 95, रासायन शास्त्र में 95, अंग्रेजी में 96 एवं शारीरिक शिक्षा में 98 अंक मिला है। वहीं दूसरे स्थान पर ऋषि राज 96.2 प्रतिशत एवं तीसरे स्थान पर प्रेरणा कुमारी 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। चौथे स्थान पर फैजल अंसारी ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।वहीं वाणिज्य संकाय में ज्योति कुमारी 96.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त की। दूसरे स्थान पर वर्षा कुमारी 95 प्रतिशत, तीसरे स्थान पर अशफाक हैदर 94 प्रतिशत एवं चौथे स्थान पर मंयक तरवे 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वाणिज्य संकाय में कुल 57 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिनमें शत प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। ज्योति कुमारी को अंग्रेजी में 95, अर्थशास्त्र में 91, बीएसटी में 96, एकाउंट में 95, शारीरिक शिक्षा में 96 अंक हासिल हुआ है। कुल 57 छात्र मे 90 प्रतिशत से ऊपर 13 छात्र एवं 75 से 89 प्रतिशत में 29 छात्र रहे। छात्रों के इस शानदार सफलता पर विद्यालय के निदेशक द्वय अविनाश सेठ, मनीष कपसिमे, प्राचार्य वीके झा, सीईओ प्रकाश गुप्ता समेत सभी शिक्षकों ने खुशी जाहिर करते हुए सभी सफल छात्रों को बधाई दी।

डीएवी की हनी प्रधान विज्ञान में व गुरप्रीत कौर वाणिज्य में टॉपर झुमरीतिलैया: डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया कोडरमा के बच्चों ने सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सफलता का परचम लहराया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विज्ञान संकाय में सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विज्ञान वर्ग में कुल 63 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिनमें सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 15 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया। विद्यालय की छात्रा हनी प्रधान ने 96.60 प्रतिशत अंक लाकर विज्ञान वर्ग में श्रेष्ठतम सफलता हासिल की तथा 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर श्रेजा शेठ द्वितीय स्थान पर रही। वाणिज्य वर्ग में कुल 50 बच्चे सम्मलित हुए थे जिसमें गुरप्रीत कौर 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त की तथा शुभम कुमार ने 94.21 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य वर्ग में कुल 8 छात्रों ने 90 फीसद से ज्यादा अंक प्राप्त कर मेरिट में अपना स्थान बनाया। प्राचार्य ओम प्रकाश यादव ने बच्चों के बेहतर प्रदर्शन के लिए शिक्षकों ,बच्चों एवं उनके अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी