36 घंटे बंदी के बाद खुला बाजार , जाम की स्थिति बनी रही

संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया लगातार एक सप्ताह से हो रही बरसात के बाद सोमवार को मौसम खिला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 08:06 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 08:06 PM (IST)
36 घंटे बंदी के बाद खुला बाजार , जाम की स्थिति बनी रही
36 घंटे बंदी के बाद खुला बाजार , जाम की स्थिति बनी रही

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया: लगातार एक सप्ताह से हो रही बरसात के बाद सोमवार को मौसम खिला। सूर्य देवता का दर्शन भी हुए। वही दूसरी ओर शनिवार की संध्या 5 बजे से लेकर सोमवार की सुबह 6 बजे तक संपूर्ण लाॉकडाउन होने के वजह से लोग घरों में कैद थे। बरसात और लॉकडाउन हटने के बाद शहर की दुकानें खुली और संध्या 4 बजे के बाद पुन: दुकानों में ताले लटक गए। कोरोना वायरस की चैन को तोडने के लिए सरकार सप्ताह में 6 दिन संध्या 4 बजे तक ही दुकान खोलने का निर्देश रखी है और रविवार को सब्जी फल के साथ-साथ सभी प्रतिष्ठान बंद रहती हैं और वाहनों के परिचालन पर भी ब्रेक लगा रहता है। सोमवार को बाजार में लगन एवं पर्व त्योहार को लेकर भीड़ लगी। सब्जी बाजार से लेकर विभिन्न तरह के प्रतिष्ठानों में लोग शारीरिक दूरी का भी ख्याल नहीं रख रहे है। कई लोग बिना मास्क के ही चल रहे है। शादी विवाह का मौसम भी पिक पर है। यहां भी कोविड नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है। स्थिति यह है कि बाजार में सुबह 8 बजे के बाद ही देरशाम तक झंडा चैक स्टेशन रोड ओवरब्रिज पूर्णिमा टाकिज डॉ गली सहित कई इलाकों में गाडियां रेंग-रेंगकर चली। मुख्य मार्ग से गली मुहल्लों में जाने 15-20 मिनट लग जा रहा है। इधर बारिश रूकने के बाद कई लोग आवश्यक कार्य को भी निपटाने में लगे रहे।

chat bot
आपका साथी