नाबालिग लड़की को थप्पड़ मारने वाले इंस्पेक्टर पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता कोडरमा कोडरमा में पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर राम नारायण ठाकुर अपने क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:26 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:26 PM (IST)
नाबालिग लड़की को थप्पड़ मारने वाले इंस्पेक्टर पर होगी कार्रवाई
नाबालिग लड़की को थप्पड़ मारने वाले इंस्पेक्टर पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, कोडरमा : कोडरमा में पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर राम नारायण ठाकुर अपने कृत्यों को लेकर एक बार फिर विवादों में हैं। पिछले दिनों डोमचांच में वाहन चेकिग के दौरान उन्होंने एक नाबालिग लड़की को थप्पड़ मार दी थी। लड़की अपने किसी परिजन के साथ बाइक पर बैठ कर जा रही थी। वाहन चेकिंग के दौरान उनलोगों का पुलिस से विवाद हो गया और इंस्पेक्टर ने लड़की को थप्पड़ मार दी। वैसे परिजनों की ओर से मामले की शिकायत किसी से नहीं की गई लेकिन कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक को आवश्यक जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इधर पुलिस अधीक्षक ने भी जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की जानकारी ट्वीटर पर सीएम और पुलिस मुख्यालय को दी है। मालूम हो कि गत 5 अगस्त को झुमरीतिलैया के प्रतिष्ठित चिकित्सक व डोमचांच रेफरल अस्पताल के पूर्व मेडिकल अफसर डा. वीरेंद्र कुमार के साथ मारपीट मामले में भी इंस्पेक्टर राम नारायण ठाकुर पर मुकदमा दर्ज है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी इस मामले को संज्ञान में लेकर एक जांच टीम गठित की है जो शीघ्र ही कोडरमा आकर मामले की जांच करेगी। इस घटना के बाद कोडरमा के पुलिस अधीक्षक ने इंस्पेक्टर राम नारायण ठाकुर को तिलैया थाना प्रभारी के पद से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया था। कुछ दिनों पूर्व ही उन्हें डोमचांच का अंचल इंस्पेक्टर बनाया गया है। इससे पूर्व भी कोडरमा थाना प्रभारी रहने के दौरान कोडरमा के ध्वजाधारी धाम परिसर में एक जेएमएम नेता के साथ मारपीट व लाठीचार्ज का मामला काफी तूल पकड़ा था।

chat bot
आपका साथी