9वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू

सतगावां प्रखंड में मंगलबार से 9वीं बोर्ड की कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा शुरू किया गया।सतगावां प्रखंड में कुल तीन केन्द बनाये गए।राज्य सम्पोषित+2 उच्च विद्यालय बासोडीह में कुल 50

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 08:10 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 08:10 PM (IST)
9वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू
9वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू

संवाद सूत्र, सतगावां (कोडरमा): सतगावां प्रखंड में मंगलवार से 9वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई। पहले दिन की परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। सतगावां प्रखंड में कुल तीन केंद्र बनाये गए। राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय बासोडीह में कुल 508 बच्चों में 6 अनुपस्थित पाए गए। वहीं मध्य विद्यालय बासोडीह में 299 बच्चों में 3 अनुपस्थित पाए गए, जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलीडीह में 250 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया, जहां एक भी बच्चे अनुपस्थित नहीं पाए गए।राज्य सम्पोषित +उच्च विद्यालय बासोडीह में केंद्राधीक्षक अवधेश कुमार पांडेय,मध्य विद्यालय बासोडीह में अर्जुन प्रसाद चौधरी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलीडीह में अमित बास्के केंद्राधीक्षक के रूप में थे। वहीं विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त किये गए।मुख्य रूप से प्रणव मुरारी,रितेश कुमार,अखिलेश प्रसाद यादव,पंकज महतो,शकील अहमद,मो अलाउद्दीन,शर्मिला कुमारी,बिनोद विश्वकर्मा,मनोज यादव,बबलू चंचल,रणजीत कुमार वीक्षण कार्य में मुस्तैदी से लगे हुए थे।

chat bot
आपका साथी