योजनाओं की समीक्षा, लक्ष्य पूरा करने का निर्देश

झारखंड विधान सभा की जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति की टीम विभिन्न जिलों का स्थल अध्ययन यात्रा करते हुए रविवार को खूंटी पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:45 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:45 PM (IST)
योजनाओं की समीक्षा, लक्ष्य पूरा करने का निर्देश
योजनाओं की समीक्षा, लक्ष्य पूरा करने का निर्देश

खूंटी : झारखंड विधान सभा की जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति की टीम विभिन्न जिलों का स्थल अध्ययन यात्रा करते हुए रविवार को खूंटी पहुंची। खूंटी पहुंचने के बाद समिति के अध्यक्ष डा. सरफराज अहमद की अध्यक्षता में परिसदन में उपविकास आयुक्त सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में समिति के सदस्य अमित कुमार मंडल भी शामिल हुए। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के तहत संचालित योजनाओं, राजस्व संग्रहण की स्थिति व कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गई। मौके पर समिति के अध्यक्ष ने संचालित योजनाओं के लक्ष्य को समय पर हासिल करने का निर्देश दिया। बैठक में डा. सरफराज अहमद ने सिविल सर्जन को जिले के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों सहित अन्य रोगियों के लिए उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं से संबंधित व्यवस्थाओं का जानकारी लेते हुए सभी अस्पतालों में फायर सेफ्टी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मौके पर जिला प्रशासन द्वारा समिति को जिले में क्रियान्वित योजनाओं से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया। प्रतिवेदनों के अवलोकन के बाद अध्यक्ष ने कहा कि क्रियान्वित योजनाओं की वास्तविक स्थिति की पड़ताल कर रिपोर्ट विधानसभा का समर्पित किया जाएगा। मौके पर जिला समाज कल्याण विभाग के तहत संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी लेने के बाद अध्यक्ष ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में कितनी संख्या में आंगनबाड़ी केंद्र सरकारी भवन व किराये के भवन में संचालित हैं और उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में प्रतिवेदन समिति को उपलब्ध कराएं।

बैठक में उपविकास आयुक्त सह जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने समिति के अध्यक्ष को जिला परिषद के तहत क्रियान्वित योजनाओं व आय के स्त्रोत की जानकारी दी। वहीं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने अध्यक्ष डॉ सरफराज अहमद को आय के स्त्रोतों की जानकारी देते हुए राजस्व वसूली की जानकारी दी। मौके पर अध्यक्ष ने खूंटी में निर्माणाधीन शहरी जलापूर्ति योजना व सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के कार्याें को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी