अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने किया योग

खूंटी जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर योग किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 09:53 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 09:53 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने किया योग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने किया योग

जागरण संवाददाता, खूंटी : खूंटी जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर योग किया गया। जिले में आयोजित ऑनलाइन योग सत्र में उपायुक्त शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, उप विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत सती आदि उपायुक्त के आवासीय परिसर में योगाभ्यास किया। साथ ही जिला स्तरीय पदाधिकारी, कर्मचारी, प्रखंड कार्यालयों के पदाधिकारी व कर्मी, स्कूलों के छात्र-छात्राओं व शिक्षक ऑनलाइन योग में शामिल हुए। मौके पर भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी सह योग प्रशिक्षक मदन मोहन गुप्ता ने विभिन्न लाभकारी योगासन किए व इनकी महत्ता से लोगों को अवगत कराया। मौके पर उन्होंने बताया कि योग हमारे जीवन से जुड़े भौतिक, मानसिक, भावनात्मक, आत्मिक और आध्यात्मिक आदि सभी पहलुओं पर काम करता है। योग का अर्थ एकता या जुड़ना है। इस दौरान योग के खलासन, हलासन, वृक्षासन, उष्टासन व वज्रासन समेत कई लाभकारी आसन किए गए। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर खूंटी में सोमवार को कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए योग किया गया। मौके पर तुतटोली स्थित पुराने पुलिस लाइन में सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के जवानों ने योग किया।

मौके पर उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न होने वाले स्वास्थ्य संकट से उबरने में और उससे बचाव करने के लिए योग क्रियाएं अत्यंत कारगर व प्रभावशाली उपाय है। लोगों को जागरूक करने के क्रम में उन्होंने कहा कि हमारे खान-पान एवं व्यवहार के कुछ नियम उल्लेखित हैं, जिनका प्रयोग करके हम अपने शरीर को अनेक गंभीर बीमारियों से बचा सकते हैं। इनमें ही योग भी शामिल है। योग करना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि योग को सभी अपने व अपने परिवार के सदस्यों के जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाएं।

chat bot
आपका साथी