पलाश मार्ट के माध्यम से महिलाओं को किया जाएगा लाभांवित

समाहरणालय परिसर में आजीविका दीदी कैफे का संचालन किया जाएगा इससे माहिलाएं लाभांवित होंगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 10:37 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 10:37 PM (IST)
पलाश मार्ट के माध्यम से महिलाओं को किया जाएगा लाभांवित
पलाश मार्ट के माध्यम से महिलाओं को किया जाएगा लाभांवित

जागरण संवाददाता, खूंटी : समाहरणालय परिसर में आजीविका दीदी कैफे का संचालन किया जाएगा, इससे माहिलाएं लाभांवित होंगी। सोमवार को जेएसएलपीएस व तेजस्विनी परियोजना की समीक्षात्मक बैठक में उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि बैंक प्रबंधकों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी सखी मंडलों के बैंक लिकेज जल्द से जल्द कराए जाए। मौके पर जेएसएलपीएस के डीपीएम ने बताया कि जिले में कुल 22 क्लस्टर व 585 ग्राम संगठन सक्रिय है। इसके अतिरिक्त कुल 5841 सखी मंडलों के बचत खाते होल गए हैं, जिनमें से 5761 सखी मंडलों को चक्रीय निधि वितरित की गई है व 3493 सखी मंडलों को सामुदायिक निवेश पूंजी वितरित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बैंक लिकेज कराए गए सखी मंडलों की संख्या 5715 है। जिला में महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के तहत तसर खेती करने वाले किसानों की संख्या 1077 है। जबकि तसर खेती से जुड़े उत्पादक समूहों की संख्या 43 है। मौके पर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले में लाह, इमली एवं औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा दिया जाय। उपायुक्त ने कहा कि मत्स्य पालन को बढ़ावा देते हुए किसानों को अधिक से अधिक मत्स्य पालन की गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। इसके लिए जलाशय पेन कल्चर में अंगुलिका का संचयन करने व संबंधित कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए। साथ ही पशु पालन एवं उच्च मूल्य खेती के लिए भी विशेष विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान वन धन केंद्रों के संचालन के संबंध में चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि पलाश मार्ट के माध्यम से उचित बाजार उपलब्ध कराते हुए महिलाओं को लाभांवित किया जाना है।

तेजस्विनी परियोजना की समीक्षा के कम में बताया गया कि राज्य स्तर से चयनित व्यावहारिक कौशल प्रशिक्षण प्रदाता व व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा तेजस्विनी परियोजना से जुड़े सभी किशोरियों व युवतियों को उनके रुचि के अनुसार व्यावहारिक कौशल प्रशिक्षण एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। ये प्रशिक्षण पूरी तरह निश्शुल्क है और प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें प्लेसमेंट की सुविधा भी दी जाएगी, साथ ही साथ उनकी एक वर्ष तक ट्रेकिग भी होगी।

chat bot
आपका साथी