कर्रा में अलग-अलग वज्रपात की घटना में बच्चा सहित दो की मौत

संवाद सूत्र कर्रा कर्रा प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को अलग-अलग हुए वज्रपात में एक 10 वर्षीय बच्चा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:07 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:07 PM (IST)
कर्रा में अलग-अलग वज्रपात की घटना में बच्चा सहित दो की मौत
कर्रा में अलग-अलग वज्रपात की घटना में बच्चा सहित दो की मौत

संवाद सूत्र, कर्रा : कर्रा प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को अलग-अलग हुए वज्रपात में एक 10 वर्षीय बच्चा समेत एक युवक की मौत हो गई। वहीं, एक मवेशी भी मर गया। पहली घटना में कर्रा थाना क्षेत्र के डूमरगडी पंचायत तसकी कटहल टोली निवासी 18 वर्षीय मनोज उरांव की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लगभग दो बजे वह बैल चराने गया हुआ था। उसी बीच बारिश के साथ ठनका गिरा और विजय उसकी चपेट में आ गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। कर्रा थाना की पुलिस सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई। उसे बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए खूंटी भेजा जाएगा।

दूसरी घटना जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बरवादाग में दोपहर ढाई बजे घटी। वज्रपात से दस वर्षीय बच्चे जैत खान सहित एक गाय की मौत हो गई। नाबालिग बच्चे का मामा हसन खान बेहोश हो गया। इसके बाद हसन खान के पिता सेराज खान घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि मामा व भगिना दोनों अलग-अलग बेहोश होकर गिरे हुए हैं। कुछ देर बाद हसन खान को होश आ गया। इसके बाद बच्चे को उठाने का प्रयास किया गया, लेकिन बच्चे को होश नहीं आया। उसे तत्काल सीएचसी कर्रा लाया गया। यहां डा. एम जमाल ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे के शव को बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा जाएगा। ज्ञात हो कि बच्चा जैत खान अपने माता-पिता के साथ सोदे रनिया से अपने मामा के घर बरवादाग आया हुआ था और मंगलवार को घर के पास कुआं बारी में मामा के साथ गाय चरा रहा था, तभी अचानक वज्रपात होने से घटनास्थल पर जैत खान व एक मवेशी की घटनास्थल पर मौत हो गई। हसन खान की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

chat bot
आपका साथी