एफसी रिमिक्स फॉल बालू घाट ने जीता खिताब

एफसी रिमिक्स फॉल बालू घाट ने जीता खिताब

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 10:07 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 10:07 PM (IST)
एफसी रिमिक्स फॉल बालू घाट ने जीता खिताब
एफसी रिमिक्स फॉल बालू घाट ने जीता खिताब

जागरण संवाददाता, खूंटी : धरती आबा बिरसा मुंडा के क्रांतिकारी स्थल उलीहातू के निकट पीड़ीहातु स्थित छैला सोमा फुटबॉल मैदान में रविवार को एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। हाकी खेल के क्षेत्र में विख्यात खूंटी जिले के जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र में फुटबॉल टूर्नामेंट में बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों का शामिल होना खिलाड़ियों के साथ खेल प्रेमियों के लगाव को दर्शा रहा था। टूर्नामेंट का फाइनल मैच छोटानागपुर तूफान टीम और एफसी रिमिक्स फॉल बालू घाट के बीच खेला गया। शानदार खेल में रिमिक्स क्लब बालू घाट की टीम विजयी रही। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री सह खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा के जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में फुटबॉल और हाकी जैसे खेलों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए अच्छा मैदान हो, इसके लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा पहल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में जहां तक हो सके मदद पहुंचाया जाएगा। टूर्नामेंट के विजेता टीम रिमिक्स क्लब बालू घाट को बतौर अतिथि सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने एक लाख रुपये नकद, उपविजेता टीम छोटानागपुर तुफान को मुखिया दशाय मुंडा ने 71 हजार रुपये नकद देकर सम्मानित किया। वहीं तृतीय स्थान पर आए एनएस ब्रदर्स और चतुर्थ स्थान पर आए मुरहू कालोनी को बुद्धू पंडित मुंडा व बगनु पाहन ने पुरस्कार के रूप में 21-21 हजार रुपये प्रदान किए। मैच को संपन्न कराने में राकेश सेठ, रोहित कश्यप, कृतिवास मुंडा, छोटू मुंडा, विमल वाहन ने सराहनीय भूमिका निभाई। पूरे मैच का कमेंट्री कमंटेटर दिनेश प्रमाणिक ने किया।

chat bot
आपका साथी