जल समृद्धि बिरसा हरित क्रांति योजना का शुभारंभ

प्रखंड की सभी 16 पंचायतों के गांव टोले में कोविड-19 से उत्पन्न सामाजिक अव्यवस्था को सुधारने एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के उद्देश्य से सोमवार को नौड़ी सिदरी अड़की में नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि बिरसा हरित क्रांति योजना का शुभारंभ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 07:17 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 07:17 PM (IST)
जल समृद्धि बिरसा हरित क्रांति योजना का शुभारंभ
जल समृद्धि बिरसा हरित क्रांति योजना का शुभारंभ

अड़की : प्रखंड की सभी 16 पंचायतों के गांव टोले में कोविड-19 से उत्पन्न सामाजिक अव्यवस्था को सुधारने एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के उद्देश्य से सोमवार को नौड़ी सिदरी अड़की में नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि बिरसा हरित क्रांति योजना का शुभारंभ किया गया। योजना का शुभारंभ करते हुए बीडीओ गौतम प्रसाद साहू ने कहा कि बाहर से आए प्रवासी मजदूरों और गांव के लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने उद्देश्य से इस योजना को शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम फेज में 184 लाभुकों की 154.5 एकड़ जमीन में मिश्रित फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पानी रोको पौधा रोपो अभियान के तहत 15 जून तक गड्ढा खोदकर तैयार करना है तत्पश्चात 15 जुलाई तक मिश्रित फलदार पौधे लगाए जाने हैं, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार सुनिश्चित हो सके।

chat bot
आपका साथी