कोरोना को लेकर ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक, टीका लगाने की अपील

कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने व महामारी के संक्रमण से बचाव को लेकर टीका लगवाने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:49 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 08:49 PM (IST)
कोरोना को लेकर ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक, टीका लगाने की अपील
कोरोना को लेकर ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक, टीका लगाने की अपील

खूंटी : कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने व महामारी के संक्रमण से बचाव को लेकर टीका लगवाने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया गया। कोरोना संक्रमण के विस्तार को नियंत्रित करने की दिशा में जिला प्रशासन सजग व सतर्क है। बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसमें शिक्षक व सखी मंडल की दीदी भी अपना सहयोग दे रहे हैं।

-----

टीकाकरण को लेकर आमजनों को किया गया जागरूक

कोरोना संक्रमण के रोकथाम के अलावा कोविड वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाने के उद्देश्य से सोमवार को खूंटी प्रखंड के अलौंदी गांव में मुखिया, वार्ड सदस्य, जनप्रतिनिधि व समाज के प्रबुद्ध नागरिकों को आगे आने की अपील की गई। ग्रामीणों के साथ बैठक में अपर समाहर्ता ने बताया कि वर्तमान में अपने साथ अपने परिवार की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। कोरोना से बचाव के लिए लोगों को वैक्सीन लगाने की जरूरत है। इसको लेकर फैली भ्रांतियों से हर स्तर पर दूर रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए वैक्सीन अतिआवश्यक है। जिन्होंने अपना पहला डोज ले लिया है वो अपना दूसरा डोज भी अवश्य ले। यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है और जनहित में टीका लेना सभी के लिए आवश्यक है। टीकाकरण की जानकारी देते हुए खूंटी के प्रखंड विकास पदाधिकारी कनक ने बताया कि 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए खूंटी प्रखंड के भंडरा हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर, एसएस स्कूल, नगर भवन, खूंटी, कर्रा रोड स्थित अर्बन सीएचसी और प्रखंड कार्यालय में बने केंद्र में टीका लगाया जा रहा है।

----

कर्रा में हुई टास्क फोर्स की बैठक

इसी कड़ी में सोमवार को कर्रा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की हुई बैठक में प्रखंड में चलन रहे टीकाकरण कार्य व टेस्टिग पर चर्चा की गई। मौके पर वैक्सीनेशन में बेहतर प्रदर्शन करने और टेस्टिग की गति को बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया गया।

chat bot
आपका साथी