जंगली हाथी के आतंक से एक सप्ताह से दहशत में हैं ग्रामीण

रनिया प्रखंड क्षेत्र के जराकेल में गुरुवार की देर रात दो जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 07:06 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 07:06 PM (IST)
जंगली हाथी के आतंक से एक सप्ताह से दहशत में हैं ग्रामीण
जंगली हाथी के आतंक से एक सप्ताह से दहशत में हैं ग्रामीण

जागरण संवाददाता, खूंटी : रनिया प्रखंड क्षेत्र के जराकेल में गुरुवार की देर रात दो जंगली हाथियों ने किसान मरकस कंडुलना और जुएल कंडुलना के घर की दीवार तोड़कर घर के अंदर रखें अनाज सहित दैनिक उपयोग के सामान को भारी नुकसान पहुंचाया है। जंगली हाथी जब मकान को क्षति पहुंचा रहे थे उस वक्त घर के सारे सदस्य घर के अंदर ही थे। वे चुपचाप जंगली हाथियों के उपद्रव को देख रहे थे। रनिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में पिछले एक सप्ताह से जंगली हाथियों ने आतंक मचा रखा है। जंगली हाथियों के गांव पहुंचने के बाद ग्रामीण दहशत में जिदगी गुजार रहे हैं। हाथी प्रभावित गांवों के लोग जान व माल की रक्षा के लिए अब रतजगा कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से प्रखंड के बंलकेल, उंलूग, कूलहई, लोवा, तोकेन, जराकेल आदि गांवों के लोग हाथियों के बढ़ते उपद्रव से काफी परेशान है। हाथियों के झुंड द्वारा रात के अंधेरे में लोगों के आशियाना को उजाड़ कर घर के अंदर रखे अनाज को अपना निवाला बनाया जा रहा है और बर्बाद किया जा रहा है। जंगली हाथियों ने एक मवेशी को भी मार दिया है। क्षेत्र के ग्रामीण व किसानों ने वन विभाग से जंगली हाथियों को वापस जंगल में पहुंचाने की गुहार लगाया जा रहा है। वहीं वनकर्मी जंगली हाथियों के उपद्रव के बाद गांव पहुंचकर पीड़ितों को मुआवजा के लिए आवेदन फार्म का वितरण कर अपने दायित्व का इतिश्री कर रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति नाराजगी देखी जा रही है।

--

नहीं पहुंचे वरीय अधिकारी

रनिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में एक सप्ताह से जारी जंगली हाथियों के उपद्रव के बाद अबतक वन विभाग का कोई वरीय अधिकारी प्रभावित गांवों में नहीं पहुंचे। लगातार जंगली हाथियों के गांव में पहुंचने के बाद भी ग्रामीणों को जंगली हाथियों से रक्षा के लिए कोई उपकरण नहीं दिया गया है। ऐसे में हाथियों को गांव आने से रोकने के लिए ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग के कर्मियों को दी है, लेकिन अबतक इस पर कोई विशेष पहल नहीं हुई है। जंगली हाथी भटकते हुए एक गांव से दूसरे गांव पहुंचकर लोगों के घरों को निशाना बना रहे हैं।

chat bot
आपका साथी