वैद्य व पारंपरिक रूप से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने वालों को मिला प्रशिक्षण

ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए उचित व तथ्यात्मक जानकारियां साझा किया जाना महत्वपूर्ण है। कोरोना को लेकर हर स्तर पर जागरूकता जरूरी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:57 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:57 PM (IST)
वैद्य व पारंपरिक रूप से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने वालों को मिला प्रशिक्षण
वैद्य व पारंपरिक रूप से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने वालों को मिला प्रशिक्षण

खूंटी : ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए उचित व तथ्यात्मक जानकारियां साझा किया जाना महत्वपूर्ण है। कोरोना को लेकर हर स्तर पर जागरूकता जरूरी है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, कोविड वैक्सीन से जुडी भ्रांति व अपुष्ट जानकारी पर ध्यान नही दें। जिले के योग्य लाभुक अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगवाएं। जिन्होंने अपना पहला डोज लगवा लिया है, वे दूसरी डोज भी जरूर लगवाएं। ये बातें उपायुक्त शशि रंजन ने कही। वे शनिवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोल रहे थे। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे स्थानीय लोग व वैद्य, जिनसे ग्राम स्तर पर पारंपरिक रूप से इलाज कराया जाता है उन्हें कोरोना संबंधी जानकारियां देने के उद्देश्य से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण का विस्तार न हो इसके लिए वृहद रूप से कोरोना जांच की जा रही है। ताकि संक्रमित पाए जाने वाले लोगों का समय पर उचित उपचार उपलब्ध कराया जा सके। मौके पर एमओआइसी, डा. कुमार आलोक बिहारी, सदर के एमओ डा. शबनम व हेल्थ फेलो राकेश कुमार साहू ने उपस्थित लोगों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान कोरोना वायरस के लक्षण व इसके संक्रमण के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गई। इसी क्रम में बताया गया कि स्थानीय स्तर पर यदि लोगों को कोरोना के लक्षण आदि मिलते हैं तो जल्द से जल्द नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र व चिकित्सकों से संपर्क करें। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के विस्तार को रोकने के लिए विभिन्न बिदुओं पर जानकारियां साझा की गई। साथ ही उन्हें उचित प्रशिक्षण देकर कोरोना मेडिसिन किट उपलब्ध कराए गए ताकि हर स्तर पर उचित रूप से कोरोना से बचाव सुनिश्चित कराया जा सके।

chat bot
आपका साथी