रीमिक्स फाल में दो दिनों में दो डूबे, तीसरे दिन मिले शव

खूंटी जिला क्षेत्र के दशम फाल के समीप स्थित रीमिक्स फाल घूमने आए दो युवकों की अलग-अलग घटना में नहाने के दौरान डूबने से मृत्यु हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 11:18 PM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 11:18 PM (IST)
रीमिक्स फाल में दो दिनों में दो डूबे, तीसरे दिन मिले शव
रीमिक्स फाल में दो दिनों में दो डूबे, तीसरे दिन मिले शव

जागरण संवाददाता, खूंटी : खूंटी जिला क्षेत्र के दशम फाल के समीप स्थित रीमिक्स फाल घूमने आए दो युवकों की अलग-अलग घटना में नहाने के दौरान डूबने से मृत्यु हो गई। मृतकों में गुमला जिले के चैनपुर निवासी डेनिश सिद्धांत टोप्पो उर्फ विक्की 21वर्ष और रांची के पोखरटोली निवासी अंबर खोया 21वर्ष शामिल हैं। मंगलवार को ग्रामीणों के सहयोग से एनडीआरएफ की टीम ने नदी से दोनों युवकों के शव को बाहर निकाला। बाद में सदर अस्पताल खूंटी में पोस्टमार्टम के उपरांत शव स्वजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार चैनपुर निवासी डेनिश सिद्धांत टोप्पो स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को सात दोस्तों के साथ रीमिक्स फाल घूमने आया था। फाल में नहाने के दौरान वह गहरे पानी में समा गया। डूबने के बाद साथ आए मित्रों ने ग्रामीणों के सहयोग से नदी में उसकी तलाश की, लेकिन इसमें उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। दूसरे दिन सोमवार को एनडीआरएफ की टीम ने उसकी खोजबीन शुरू की, पर नहीं मिला। मृतक रांची में रहकर पढ़ाई कर रहा था। फाल में युवक के डूबने की दूसरी घटना सोमवार को हुई। सोमवार को रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरटोली निवासी अंबर खोया अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ रीमिक्स फाल घूमने आया। जिस समय चारों दोस्त रीमिक्स फाल घूमने आए थे, उस समय ग्रामीण व एनडीआरएफ की टीम फाल में एक दिन पूर्व डूबे डेनिश सिद्धांत टोप्पो के शव की तलाश कर रहे थे। अंबर खोया को तैरना आता था। वह नदी में नहाने उतर गया और तैरते हुए नदी में काफी दूर चला गया। बताया गया कि अत्यधिक दूरी तक तैरने के कारण वह थक गया और गहरे पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई। एनडीआरएफ की टीम ने मंगलवार को ग्रामीणों के सहयोग से नदी में डूबे दोनों युवकों के शव को ढूंढ निकाला।

chat bot
आपका साथी