शहीद कोबरा जवान को आज दी जाएगी श्रद्धांजलि

209 कोबरा वाहिनी के सिपाही जीडी उत्पल राभा का दूसरा शहादत दिवस आज मनाया जाएगा। मूल रूप से असम के निवासी जीडी उत्पल राभा सात जून 2018 को सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थानांतर्गत रायसिदरी पहाड़ पर माओवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:00 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:22 AM (IST)
शहीद कोबरा जवान को आज दी जाएगी श्रद्धांजलि
शहीद कोबरा जवान को आज दी जाएगी श्रद्धांजलि

खूंटी : 209 कोबरा वाहिनी के सिपाही जीडी उत्पल राभा का दूसरा शहादत दिवस आज मनाया जाएगा। मूल रूप से असम के निवासी जीडी उत्पल राभा सात जून, 2018 को सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थानांतर्गत रायसिदरी पहाड़ पर माओवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। बताया गया कि मुठभेड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद वे माओवादियों से लोहा लेते रहे और अंतत: अपने प्राणों की बलि दे दी। उनके इस अदम्य साहस व बलिदान को प्रतिवर्ष शहादत दिवस मनाकर याद किया जाता है।

chat bot
आपका साथी