चीन को सबक सिखाने के लिए लोक गीत गा जागरूकता ला रहे शिक्षक

कोरोना का खौफ दुनियाभर में हवा में तैर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 01:32 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 01:32 AM (IST)
चीन को सबक सिखाने के लिए लोक गीत गा जागरूकता ला रहे शिक्षक
चीन को सबक सिखाने के लिए लोक गीत गा जागरूकता ला रहे शिक्षक

संवाद सूत्र, तोरपा: कोरोना का खौफ दुनियाभर में हवा में तैर रहा है। लोग वायरस और इसके डर को दूर करने के लिए कई तरह के उपाय कर रहे हैं। एक-दूसरे का हिम्मत बढ़ाने के लिए गीत-संगीत का भी सहारा ले रहे हैं। इस बीच इंटरनेट पर कई लोकगीत वायरल हो रहे हैं, जिनमें कलाकार कोरोना के डर को भगा रहे हैं। देश में रहने वाले अलग-अलग कम्युनिटी के लोग कोरोना वायरस पर लोकगीत और भजन बना रहे हैं। भारत के बड़े शहरों में रहने वाले अधिकतर लोग दूर किसी गाव या कस्बे से आकर बसे हुए हैं। वे किसी क्षेत्रीय बोली और भाषा से भी वास्ता रखते हैं। ऐसे में अगर उन्हें अपनी बोली और भाषा में कोरोना से जागरूक होने का वीडियो सोशल मीडिया पर दिख रहा है तो वह तुरंत उसे वायरल कर रहे हैं। इसी में प्रखंड के बारकुली पंचायत के रहने वाले दिगंबर सिंह जो फिलहाल अभी जीइएल मध्य विद्यालय दियंाकेल में शिक्षक है। उन्होंने लोगो से अपील किया है कि चाइनीज समानों का बहिष्कार करें। पहले कोरोना वायरस और फिर एलएसी पर हमारे जवानों के साथ बदसलूकी कर रहे है। कहा है कि ने भी चीन को सबक सिखने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री को सहयोग करें ताकि वायरस व चीन बोर्डर पर स्थित नियंत्रण में रहे। इसके लिए एक प्रमुख अंश प्रस्तुत किया है।

रे पापी सुईन ले चीन, दुनिया के करले झिन्न भिन्न

पापी सुईन ले चीन दुनिया के करले झिन्न भिन्न।

भेईज देले तोय उसन चिंह कहियो नी होबे उरीन

सोची-सोची जीब कादे राइत-दिन, पापी सुइन ले चीन.

कतना कर जान ले ले कतना के तड़पाले

कतना के करले कोरेटाईन, पापी सुइन ले चीन.

साप बिच्छा सबके खोले,केखो नी तोयं छोड़ले

कोरोना के दुनिया मे फैलाले, पापी सुइन ले चीन

chat bot
आपका साथी