जिला फुटबॉल लीग शुरू, बराबरी पर छूटा पहला मैच

खूंटी जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में सोमवार को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में जिला फुटबॉल लीग शुरू हुई। उद्घाटन उपायुक्त चेयरमैन खूंटी जिला फुटबॉल संघ शशि रंजन और अनुमंडल पदाधिकारी सैय्यद रियाज अहमद ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल पर किक लगाकर किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 10:33 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 10:33 PM (IST)
जिला फुटबॉल लीग शुरू, बराबरी पर छूटा पहला मैच
जिला फुटबॉल लीग शुरू, बराबरी पर छूटा पहला मैच

जागरण संवाददाता, खूंटी : खूंटी जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में सोमवार को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में जिला फुटबॉल लीग शुरू हुई। उद्घाटन उपायुक्त चेयरमैन खूंटी जिला फुटबॉल संघ शशि रंजन और अनुमंडल पदाधिकारी सैय्यद रियाज अहमद ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल पर किक लगाकर किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने खूंटी जिला फुटबॉल संघ द्वारा खेल को बढ़ावा और खिलाड़ियों को मौका देने के इस तरह के आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि बड़े खेल आयोजन करने के लिए अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। जिला फुटबॉल लीग का उद्घाटन मैच जयपाल सिंह स्पो‌र्ट्स क्लब साइको और संत नॉरबेट हंसा के बीच खेला गया। दोनों टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। इस प्रकार जिला फुटबॉल लीग का पहला मैच बराबरी पर रहा। दोनों टीमों को समान अंक बांट दिए गए। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में शिव कुमार लोहरा, सचिन हंसदा, राकेश सेठ एवं विमल पाहन थे। मंगलवार को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में दो बजे से केएफसी खूंटी व एफसी हेंब्रोम क्लब और साढ़े तीन बजे से सम्राट क्लब बनाम प्रकाश क्लब टकरा के बीच मैच खेला जाएगा। जिला फुटबॉल लीग के उद्घाटन के मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पाहन, उपाध्यक्ष राखी कश्यप, खाद सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुगी, फुटबॉल संघ के अध्यक्ष पीटर कोंगरी, कार्यकारी अध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा, सचिव चंद्र सिंह, तुलसी टोपनो, परमानंद कुमार, सुनील नायक, विमला देवी, मेलानी सांगा, प्रेमा शांति भेंगरा, आनंद तिरु, अलका देवी, सरोज भेंगरा, सुशील टोपनो, सुनीता टोप्पो के अलावा अन्य कई खेलप्रेमी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी