उपायुक्त ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए लगवाया टीका

जिले में वैक्सीनेशन अभियान को गति देने के लिए उपायुक्त शशि रंजन ने सोमवार को कर्रा प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड में चल रहे टीकाकरण कार्यों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को टीकाकरण अभियान में प्रगति सुनिश्चित करने का निदेश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 10:23 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 10:23 PM (IST)
उपायुक्त ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए लगवाया टीका
उपायुक्त ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए लगवाया टीका

जागरण संवाददाता, खूंटी : जिले में वैक्सीनेशन अभियान को गति देने के लिए उपायुक्त शशि रंजन ने सोमवार को कर्रा प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड में चल रहे टीकाकरण कार्यों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को टीकाकरण अभियान में प्रगति सुनिश्चित करने का निदेश दिया। उन्होंने कर्रा प्रखंड के मुरहू महतोटोली, आदिवासी टोली व झरतोली के ग्रामीणों को जागरूक किया, साथ ही विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में चल रहे टीकाकरण कार्यों व अन्य स्वास्थ्य गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर किसी भी अफवाह व भ्रांति पर ध्यान नहीं दें, वैक्सीन ही कोरोना से बचने के लिए सुरक्षा कवच है। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मुरहू महतोटोली में मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन के माध्यम से किए जा रहे टीकाकरण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि आमजनों को ज्यादा से ज्यादा कोरोना टीका का लाभ दिया जाए। उन्होंने सहिया व स्वास्थ्य कर्मियों को पूरी सावधानी का पालन करते हुए लोगों को कोरोना टीका लगाने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त प्रखंड में कोरोना टीकाकरण को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को पूरी तत्परता से कार्य करने का निदेश दिया। उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंडों को पर्याप्त मात्रा में मेडिकल किट्स व होम आइसोलेशन किट्स उपलब्ध कराया गया है, सभी किट्स का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करने का निदेश दिया। उपायुक्त ने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं व समाज के प्रबुद्ध नागरिकों से आगे आकर सहयोग करने की अपील की और वैक्सीन को लेकर अफवाहों को दूर करने व लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक व प्रोत्साहित करने की अपील की। मौके पर आइटीडीए के परियोजना निदेशक संजय भगत व प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी