कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करेंगे शिक्षक

कोरोना संक्रमण के विस्तार को नियंत्रित करने की दिशा में शिक्षक भी अपनी अहम भूमिका निभाएं। टीकाकरण को लेकर जिले में सकारात्मक वातावरण का निर्माण करने की आवश्यकता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 08:52 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 08:52 PM (IST)
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करेंगे शिक्षक
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करेंगे शिक्षक

खूंटी : कोरोना संक्रमण के विस्तार को नियंत्रित करने की दिशा में शिक्षक भी अपनी अहम भूमिका निभाएं। टीकाकरण को लेकर जिले में सकारात्मक वातावरण का निर्माण करने की आवश्यकता है। ये बातें जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने कहीं। शिक्षकों के साथ ऑनलाइन बैठक में उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आमजनों को हर स्तर पर जागरूक करने में शिक्षक सूत्रधार बनें। उपायुक्त ने कहा कि बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को सु²ढ़ कर हरसंभव प्रयास किए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर ग्राम सभा में लोगों को व्यापक तौर पर जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर इंटरनेट मीडिया व अन्य माध्यमों से भ्रांतियां व अपुष्ट जानकारी लोगों के बीच नकारात्मक वातावरण का निर्माण कर रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को उचित जानकारियां देते हुए उन्हें टीका के महत्व से संबंधित स्थानीय भाषा में बनाए गए वीडियो दिखाए जाएंगे, जिससे आमजन सरल रूप से इसकी उपयोगिता से अवगत हो सकें। मौके पर उपायुक्त ने टीकाकरण जागरूकता सम्बन्धी वीडियो दिखाए गए। उन्होंने कहा कि इन प्रभावशाली माध्यमों से लोग निश्चित ही जागरूक होंगे। उन्होंने शिक्षकों से आपदा की इन परिस्थितियों में कोरोना वारियर के रूप में सामने आने की अपील की। उन्होंने कहा कि जागरूक समाज का निर्माण करने में शिक्षकों की भूमिका अहम होती है। उन्होंने कहा कि शिक्षक आमजनों को जानकारी दें कि थोड़ी सी लापरवाही से खतरा काफी बढ़ सकता है, ऐसे में संक्रमण के खतरे से बचने के लिए वैक्सीनेशन सुरक्षा कवच है। सबसे महत्वपूर्ण वर्तमान में अपने साथ-साथ अपने परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा का विशेष रूप से ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना आवश्यक है और इसके लिए वैक्सीन अतिआवश्यक है। जिन्होंने अपनी पहली डोज ले ली है, वो अपनी दूसरी डोज भी अवश्य ले। यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है और जनहित में टीका लेना सभी के लिए आवश्यक है।

chat bot
आपका साथी