तमाड - करोड़ों की लागत से तैयार कोल्ड स्टोरेज फांक रहा धुल

प्रखंड क्षेत्र के रांची -टाटा मार्ग पर उलिडीह स्थित कोल्ड स्टोरेज बने हुए 10 वर्षो से बन कर तैयार है पर काम नहीं कर रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 07:51 PM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 07:51 PM (IST)
तमाड - करोड़ों की लागत से तैयार कोल्ड स्टोरेज फांक रहा धुल
तमाड - करोड़ों की लागत से तैयार कोल्ड स्टोरेज फांक रहा धुल

संसू, तमाड़ : प्रखंड क्षेत्र के रांची -टाटा मार्ग पर उलिडीह स्थित कोल्ड स्टोरेज बने हुए 10 वर्षो से अधिक समय बीत जाने के वावजूद अभी तक चालू नही हो पाया। बताया जाता है कि कोल्ड स्टोरेज बनने के बाद एक बार आग भी लग चुका, फिर से मरम्मती कर ठीक किया हुआ। लगभग सात वर्ष हो चुके, लेकिन अभी तक कोल्ड स्टोरेज चालू नही हो पाया है। तमाड़ के भुईयाडीह में भारी मात्रा में टमाटर की मंडी लगती है ओर टमाटर को ओडिशा, बंगाल, बिहार समेत अन्य राज्यों में भेजा जाता है। टमाटर दिसंबर माह से बाजार में आना शुरू हो जाता है। कभी-कभी टमाटर की कीमत एक रुपये किलोग्राम हो जाता है। तब किसानों को मेहनत के अनुसार दाम नहीं मिल पाता है जिससे किसान नाराज होकर टमाटर को सड़क में फेक देते हैं ओर कई बार किसान सड़क पर टमाटर को फेंक भी चुके हैं, कोल्ड स्टोरेज बनने से किसानों को आस जगी थी कि अब टमाटर को सड़कमें फेकना नहीं पड.ेगा और टमाटर की कीमत कम होने पर टमाटर को कोल्ड स्टोरेज में रखकर बाद में उसी टमाटर को उचित दामों में बेचा जा सकेगा, लेकिन कोल्ड स्टोरेज आज तक चालू नहीं होने से किसान स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश प्रकट कर रहे है । फोटो - 1- कोल्ड स्टोरेज ।

chat bot
आपका साथी