एसडीओ के आदेश की उड़ रही धज्जियां

शहर के प्रमुख कर्रा रोड में आए दिन होने वाले जाम की समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा से पूर्व किए गए कवायद का अपेक्षित असर नहीं हो पा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:10 PM (IST)
एसडीओ के आदेश की उड़ रही धज्जियां
एसडीओ के आदेश की उड़ रही धज्जियां

खूंटी : शहर के प्रमुख कर्रा रोड में आए दिन होने वाले जाम की समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा से पूर्व किए गए कवायद का अपेक्षित असर नहीं हो पा रहा है। पूजा से पूर्व प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया था, जिसका असर दो-चार दिनों तक रहा। लेकिन अब स्थिति फिर से पूर्ववत होने लगी है। प्रशासन द्वारा त्योहारों को देखते हुए छठ पूजा तक अतिक्रमण हटाओ अभियान को स्थगित रखने की घोषणा से लगता है कि लोगों में प्रशासनिक कार्रवाई का भय समाप्त हो गया है, शायद यही कारण है कि लोग अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए फिर से अपने वाहनों को घरों के बाहर सड़क पर पार्किंग करने लगे हैं। कर्रा रोड में लोगों द्वारा जहां-तहां सड़क पर वाहनों को पार्किंग कर देने से आए दिन इस प्रमुख सड़क पर जाम की समस्या होने लगी है। प्रतिदिन कई एक बार होने वाली जाम की समस्या के कारण इस रोड में आवागमन करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अस्पताल, आफिस सहित अन्य जरूरी कामों में जाने वाले लोग जब जाम में फंसते हैं तो उनके समक्ष प्रशासन को कोसने के अलावा कोई चारा नहीं रहता। उल्लेखनीय है कि शहर के प्रमुख कर्रा रोड में रोज-रोज होने वाली जाम की समस्या को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन ने इस रोड को जाम मुक्त बनाने की कवायद शुरू की थी। इसके लिए पूजा से पूर्व इस रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर अतिक्रमित कर बनाए गए शेड सहित अन्य अस्थाई निर्माणों को हटाया गया तथा अतिक्रमण कर पक्के निर्माण करने वाले लोगों को स्वयं से अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कर्रा रोड में नेताजी चौक से चौधरी मोहल्ला होते हुए नवाटोली तक नो पार्किंग जोन बनाने का आदेश जारी किया गया। इस आदेश के तहत कर्रा रोड में वाहन पार्किंग करने वालों के विरुद्घ कड़ी कार्रवाई करने की बात कहीं गई है। एसडीओ द्वारा जारी आदेश का असर दो-चार दिनों तक रहा, उसके बाद स्थिति फिर से पूर्ववत हो गई, और लोग फिर से घरों के बाहर ही वाहनों की पार्किंग करने लगे हैं। इस स्थिति में सड़क जाम की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी