बीयर की सफाई में बारिश डाल रही बाधा

तजना बीयर में बारिश का पानी आ जाने के कारण रविवार को भी तजना बीयर में जमी गाद का सफाई कार्य कुछ घंटे बाधित हुआ। र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:47 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:47 PM (IST)
बीयर की सफाई में बारिश डाल रही बाधा
बीयर की सफाई में बारिश डाल रही बाधा

खूंटी : तजना बीयर में बारिश का पानी आ जाने के कारण रविवार को भी तजना बीयर में जमी गाद का सफाई कार्य कुछ घंटे बाधित हुआ। रविवार को पूर्वाह्न बीयर में जमे पानी को बीयर का फाटक खोलकर निकालने के बाद दोपहर से सफाई कार्य को फिर से सुचारू किया गया। उल्लेखनीय है कि वर्षों से बीयर की सफाई नहीं होने के कारण बीयर में गाद की मोटी परत जम गई है। बीयर में लगभग पांच-छह फीट गाद की मोटी परत जम जाने के कारण इस बार अप्रैल के अंतिम सप्ताह में ही तजना बीयर का पानी सूख गया इससे शहर में जलापूर्ति ठप हो गई। बीयर सूखने के बाद नगर पंचायत द्वारा बीयर में जमी गाद की मोटी परत को हटाने का काम शुरू किया गया लेकिन एक पखवारे तक कछुआ गति से सफाई कार्य होने के कारण बीयर से गाद का उठाव ना के बराबर हुआ था। लोगों को पानी उपलब्ध केराने के इस अति आवश्यक काम में लापरवाही बरतने का मामला प्रकाश में आने के बाद विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने खूंटी उपायुक्त से बीयर की सफाई युद्ध स्तर पर करने की बात कही थी। उपायुक्त ने भी मामले को गंभीरता से लिया और बीयर के सफाई कार्य का जिम्मा बड़े संवेदक को सौंपा। सफाई कार्य की जिम्मेवारी मिलते ही संवेदक ने बीते बुधवार से बीयर का सफाई युद्ध स्तर पर शुरू किया। तीन दिनों तक लगातार सफाई कार्य जारी रहा लेकिन शुक्रवार रात बारिश होने के बाद बीयर में बारिश का पानी भर गया। इससे शनिवार को सफाई कार्य नहीं हो सका था। बीयर का सफाई कार्य कर रहे कर्मियों का कहना है कि कुछ दिन और बारिश नहीं होने से बीयर का कायदे से सफाई पूरी कर ली जाएगी। दूसरी ओर फिल्ट्रेशन प्लांट के मुख्य हौज में जमे गाद की मोटी परत को साफ करने का काम रविवार को भी जारी रहा। संभावना है कि सोमवार तक फिल्ट्रेशन प्लांट में सफाई का काम पूरा हो जाएगा। विदित हो कि गर्मी के प्रारंभ में ही शहर में गंभीर जल संकट की स्थिति उत्पन्न होने के बाद विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा और नगर पंचायत द्वारा जल संकट की समस्या वाले मुहल्लों में टैंकरों से जलापूर्ति कर लोगों को पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी