लोग जहां-तहां कचरा न फेंकें : रजक

उपायुक्त के निर्देशानुसार गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में गंदगी मुक्त भारत अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:55 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:55 PM (IST)
लोग जहां-तहां कचरा न फेंकें : रजक
लोग जहां-तहां कचरा न फेंकें : रजक

तोरपा : उपायुक्त के निर्देशानुसार गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में गंदगी मुक्त भारत अभियान चलाया गया। इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सत्यवीर रजक की उपस्थिति में अम्मा पंचायत में सुंदर एवं आकर्षक दीवार पेंटिंग के माध्यम से स्वच्छता का संदेश प्रचारित किया गया।

इससे पहले श्रमदान के माध्यम से ग्राम पंचायत के सभी सार्वजनिक स्थानों एवं प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई की गई। मौके पर सत्यवीर रजक ने कहा कि सभी कोई शौचालय का उपयोग करें। लोग जहां-तहां कचरा न फेंके, बल्कि कचरे को जला दें। इसके अलावा कई फलदार पौधे भी लगाए गए। मौके पर बीडीओ विजय कुमार, पेयजल एवं स्वास्थ्य विभाग के कनीय अभियंता रावेल होरो व अम्मा मुखिया जुलयानी तोपनो सहित कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी