शिविर में 13 आवेदकों का पेंशन स्वीकृत, दिव्यांग को मिली ट्राइसाइकिल

सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपके अधिकार आपकी सरकार के तहत हर पंचायत में पहुंच रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 09:14 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 09:14 AM (IST)
शिविर में 13 आवेदकों का पेंशन स्वीकृत, दिव्यांग को मिली ट्राइसाइकिल
शिविर में 13 आवेदकों का पेंशन स्वीकृत, दिव्यांग को मिली ट्राइसाइकिल

जागरण संवाददाता, खूंटी-रनिया : सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार के तहत शुक्रवार को रनिया प्रखंड के तांबा में आयोजित कार्यक्रम में 13 लोगों को पेंशन स्वीकृत किया गया। राज्य सरकार व जिला प्रशासन के सक्रिय प्रयासों से पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले शिविर में लोगों को लाभकारी योजनाओं की सही जानकारी भी मिल रही है। तांबा में आयोजित शिविर में लाभुकों ने कहा कि जानकारी के अभाव में कई दिनों से पेंशन की परेशानियों से जूझ रहे थे। सरकार की महत्वकांक्षी कार्यक्रम के माध्यम से पेंशन की स्वीकृति मिली है। पंचायत स्तरीय कार्यक्रम में जिन 13 लाभुकों को पेंशन की स्वीकृति दी गई, उनमें नेहमिया कंडुलना, रनिया, अलीना गुड़िया, तांबा, पमुमनी चंपा, समरलेटा, रोडे सुरीन, कुलाप, शांति देवी, समरलेटा, गोंदारी चंपी, हटुटुवा, सुवेस्टर तोपनो, जलमांदी, रूबेंसन हेरेंज, रुलाप, वाल्टर कंडुलना सरबो, सुलिना पूर्ति, तांबा, चमरू सिंह, तांबा एलेन कंडुलना, समरलेटा, धुरन प्रधान, तांबा और राम दयाल सिंह, समरलेटा समरलेटा शामिल हैं। रनिया प्रखंड के तांबा पंचायत में आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे। ग्रामीणों द्वारा पेंशन की स्वीकृति से संबंधित समस्या बताई गई, जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सभी 13 ग्रामीणों को पेंशन की स्वीकृति दी गई। इसके अलावा अन्य समस्याओं के समाधान के लिए भी आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई। रनिया के तांबा पंचायत में उपस्थित तांबा पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांव से पहुंचे गरीब असहाय बुजुर्ग जरूरतमंद 50 महिला-पुरुषों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मौके रनिया अम्बाटोली गांव के 55 वर्षीय दिव्यांग सामुएल कंडुलना को रनिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप भगत द्वारा ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर तांबा पंचायत के मुखिया रोशन कंडुलना, उप मुखिया प्यारी तोपनो, वार्ड पार्षद नारायण स्वांसी, पंचायत सचिव नवीन कुमार, सीडीपीओ कार्यालय रनिया के कर्मी व ग्राम प्रधान एतवा डहंगा मौजूद थे। योजनाओं की दी गई जानकारी

संसू, राहे : डीसी राची के निर्देश पर आपके अधिकार, आपके सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत राहे प्रखंड के लोवाहातू पंचायत सचिवालय में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विधायक सुदेश महतो ने उद्घाटन किये। विधायक ने कहा कि गाव की मूलभूत समस्याओं को खत्म करना है। प्राथमिकता से पेंशन ओर राशनकार्ड की समस्या को जड़ से खत्म करना है। प्रधानमंत्री आवास योजना में पारदर्शिता के साथ योग्य लाभूक का चयन करें। इस क्रम में कंबल वितरण, धोती-साड़ी वितरण, आवास योजना स्वीकृति पत्र, सुकन्या योजना स्वीकृति, पेंशन स्वीकृति पत्र, का वितरण किया। शिविर में 450 आवेदन आये। अति आवश्यक आवेदन का समाधान तत्काल किया गया। मौके ओर जिप सदस्य रजिया खातुन, बीडीओ हारून रशीद, सीओ महेंद्र छोटन उराव, उप प्रमुख राज किशोर मेहता, मुखिया जगतपाल मुंडा, प्रखंड प्रभारी संजय सिद्धार्थ, प्रखंड अध्यक्ष रंगबहादुर महतो सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी