शुरू हुआ रास करम मेले का आयोजन, शामिल हुए विधायक

आदिवासी बहुल क्षेत्र में रासलीला की स्मृतियां आज भी देखने को मिलती है। खूंटी जिला क्षेत्र में गांवों में खेतीबारी के काम खत्म होने के बाद लोग रास करम का आयोजन किया जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 10:32 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 10:32 PM (IST)
शुरू हुआ रास करम मेले का आयोजन, शामिल हुए विधायक
शुरू हुआ रास करम मेले का आयोजन, शामिल हुए विधायक

जागरण संवाददाता, खूंटी : आदिवासी बहुल क्षेत्र में रासलीला की स्मृतियां आज भी देखने को मिलती है। खूंटी जिला क्षेत्र में गांवों में खेतीबारी के काम खत्म होने के बाद लोग रास करम का आयोजन किया जाता है। क्षेत्र ेमें रास करम की शुरुआत रविवार को खूंटी सदर प्रखंड के गुटीगड़ा गांव के चट्टाबुरू में लगे मेले से हुई। इस मेले में रास करम के अखरा को आकर्षक ढंग से सजाया गया। रंग-बिरंगे वस्त्र धारण कर आदिवासी समुदाय के लोग पहुंचे और अखरा में नाच-गान पर झूमते रहे। गटीगड़ा गांव के चट्टाबुरू मेले में खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में रास करम की परंपरा की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खेतीबाड़ी के बाद हर गांव के अखरा को सजाकर रास करम मनाने की परंपरा रही है। उन्होंने गटीगड़ा गांव के लोगों द्वारा इस परंपरा को बचाए रखने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही लोगों को रास करम की बधाइयां दी। मेला में वे ग्रामीणों के साथ स्वयं भी अखरा में जाकर ढोल-मांदर की थाप पर थिरकने लगे। इससे पूर्व नीलू फैंस क्लब के युवक बाइक रैली निकालकर विधायक की अगुवाई करते हुए गटीगड़ा ले गए, जहां महिलाओं ने भी उनका जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने गेंदा फूल के मालाओं से विधायक को लाद दिया। रासकरम में बिरसा मुंडा, विकास मुंडा, मुचिराय मुंडा, बुद्धु मुंडा, जाटे मुंडा, मधु टुटी, लुखी पाहन, काशीनाथ महतो, विनोद नाग, कैलाश महतो, राजेश महतो, कलिंदर राम, लोदरो मुंडा, राजेश नाग के अलावा गांव के मुंडा-पाहन समेत अन्य ग्रामीण शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी