व्यापक आजीविका पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला

प्रदान संस्था खूंटी प्रखंड के तिरला मरंगहदा डाड़ीगुटू सिलादोन बारूडीह व ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:35 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:35 PM (IST)
व्यापक आजीविका पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला
व्यापक आजीविका पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला

जासं, खूंटी : प्रदान संस्था खूंटी प्रखंड के तिरला, मरंगहदा, डाड़ीगुटू, सिलादोन, बारूडीह व तिलमा पंचायतों में आने वाले तीन सालों तक अजीम प्रेमजी परोपकारी पहल के सहयोग से कार्य करेगी। इसमें पंचायत, ग्राम सभा एवं महिला संगठनो के बीच में समन्वय बनाकर संपूर्ण पंचायत में सभी प्रकार के विकास कार्य करने का लक्ष्य है। इसको लेकर शुक्रवार को खूंटी प्रखंड कार्यालय के सभागार में व्यापक आजीविका पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे प्रमुख रुक्मिला देवी, उप प्रमुख जीतेंद्र कश्यप, प्रखंड विकास पदाधिकारी उनिका शर्मा, जेएसएलपीएस के ब्लॉक प्रोग्राम मेनेजर प्रमोद झा, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, खूंटी महिला संघ व प्रदान संस्था के प्रतिनिधि मौजूद थे।

कार्यशाला में व्यापक आजीविका के पांच आयामों पर चर्चा हुई। जिसमें समावेशन, लैंगिक समानता, पोषण, पर्यावरण और आय के बीच सही संतुलन बनाकर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। कार्यशाला में चर्चा किया गया कि व्यापक आजीविका के पांच आयामों के साथ-साथ प्रखंड, पंचायत व गैर सरकारी संस्थाओं के बीच में भी समन्वय बनाके आगे बढ़ने से ही खूंटी का व्यापक विकास हो सकता है। उप प्रमुख जीतेंद्र कश्यप ने प्रदान संस्था द्वारा लंबे समय से चल रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह परियोजना पहले किए गए प्रयासों को एक साथ जोड़ने का अच्छा कदम साबित होगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी उनिका शर्मा ने भी सभी विभागों, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक और जेएसएलपीएस व प्रदान संस्था को आपस में समन्वय बना कर कार्य करने की सलाह दिया। आयोजन में प्रदान संस्था की ओर से प्रीती बोरा, सनी भगत, बिमल सोरेंग, बप्पा मृदा, यश ओंधिया और राजेंद्र राम उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी