लगातार दूसरे दिन दो सौ से अधिक मिले संक्रमित, 22 हुए स्वस्थ

जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन जिले में दो सौ से अधिक सक्रिय संक्रमित मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 09:32 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 09:36 PM (IST)
लगातार दूसरे दिन दो सौ से अधिक मिले संक्रमित, 22 हुए स्वस्थ
लगातार दूसरे दिन दो सौ से अधिक मिले संक्रमित, 22 हुए स्वस्थ

खूंटी : जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन जिले में दो सौ से अधिक सक्रिय संक्रमित मिले हैं। सोमवार को कोरोना वायरस से 214 नए संक्रमित मिले थे। वहीं, मंगलवार को जिले में 203 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1154 पहुंच गई है। एक हजार से अधिक सक्रिय संक्रमित की संख्या जिले की भयावहता को दिखा रहा है। मंगलवार को जिले में 22 संक्रमित कोरोना वायरस को पराजित कर स्वस्थ भी हुए हैं। स्वस्थ होने वालों में तोरपा के 17 और रनिया के पांच संक्रमित शामिल हैं। जिले में अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में 3426 लोग आ चुके हैं। इनमें 2135 पुरुष और 1291 महिला संक्रमित शामिल है। वहीं, संक्रमण से 2260 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। इनमें 1493 पुरुष और 767 महिला शामिल हैं। मंगलवार को मिलने वाले 203 सक्रिय संक्रमितों में सबसे अधिक खूंटी में 166, कर्रा में 15, अड़की में 14, मुरहू से पांच व तोरपा में तीन मामले मिले हैं। मंगलवार को रनिया से एक भी संक्रिय संक्रमित नहीं मिला है। इसके साथ ही खूंटी में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 751 पहुंच गया है। वहीं मुरहू प्रखंड में सक्रिय संक्रमितों की कुल संख्या 172 पहुंच गया है। इस प्रकार तोरपा प्रखंड में 96, कर्रा में 104, अड़की में 27 और रनिया के चार सक्रिय संक्रमित है।

------

515 को लगा टीका, 1204 सैंपलों की हुई जांच

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर चलाए जा रहे विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान मंगलवार को जिले में 515 लोगों को टीका लगाया गया। जिले के 43 स्थानों में टीकाकरण के लिए शिविर लगाया गया था। टीकाकरण केंद्रों में 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया गया। आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के साथ सीधे टीकाकरण केंद्र पहुंचकर योग्य व्यक्ति टीका लगा सकता है। वहीं, मंगलवार को कुल 1204 सैंपलों की जांच की गई। इनमें खूंटी के 429, मुरहू के 233, कर्रा के 73, अड़की के 102, रनिया के 43 और तोरपा के 324 सैंपल शामिल है। मंगलवार तक जिले में कुल एक लाख 38 हजार 143 सैंपलों की जांच की जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी