विधायक ने किया हरित ग्राम योजना का शुभारंभ

राज्य और केंद्र सरकार की संयुक्त पहल से मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 01:14 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 01:14 AM (IST)
विधायक ने किया हरित ग्राम योजना का शुभारंभ
विधायक ने किया हरित ग्राम योजना का शुभारंभ

संवाद सूत्र, अड़की : राज्य और केंद्र सरकार की संयुक्त पहल से मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सु²ढ़ करने के उद्देश्य से खेसारीबेड़ा टोला गुटूडीह में गुरुवार को तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा ने बिरसा हरित ग्राम योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने योजना का शुभारंभ हरि मुंडा की जमीन में आम के पेड़ लगाने के लिए तैयार जमीन में आम का पौधा लगाकर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आर्थिक रूप से सु²ढ़ करना। वहीं विधायक ने खेसारीबेड़ा में किसानों के लिए प्रदान संस्था के तकनीकी सहयोग से निर्मित सोलर सिस्टम से लिप्ट एरिगेशन सिचाई योजना का शुभारंभ बटन दबाकर किया। इस योजना से 20-25 एकड़ जमीन में सिचाई किए जाने का अनुमान लगाया गया है। सिचाई योजना ठीकठाक चली तो खेसरीबेड़ा के किसान खेती द्वारा आत्मनिर्भर हो पाएंगे। वहीं अड़की पंचायत अंतर्गत गांव टोले के 50 जरूरतमंद लोगों के बीच विधायक ने राशन का वितरण किया। मौके पर एसडीएम हेमंत सती, प्रखंड प्रमुख सीता नाग, प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम प्रसाद साहू, विधायक प्रतिनीधि मनोज मंडल, पशुपालन सह आपूर्ति पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ठाकुर, सहकारिता पदाधिकारी श्याममोहन खलखो, सोसोकुटी पंचायत की मुखिया सरला देवी, अड़की मुखिया शिवचरण मुंडा एवं प्रदान व जेएसएलपीएस संस्था के वरीय पदाधिकारी व अड़की महिला संघ के सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी