सौ करोड़ टीकाकरण होने पर विधायक ने दी स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई

देश में सौ करोड़ लोगों का टीकाकरण होने की खुशी में शुक्रवार को बीजेपी ने स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 12:47 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 12:47 AM (IST)
सौ करोड़ टीकाकरण होने पर विधायक ने दी स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई
सौ करोड़ टीकाकरण होने पर विधायक ने दी स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई

जागरण संवाददाता, खूंटी : देश में सौ करोड़ लोगों का टीकाकरण होने की खुशी में शुक्रवार को खूंटी के विधायक सह पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कार्यकर्ताओं के संग कर्रा रोड स्थित स्वास्थ्य केंद्र जाकर कोरोना टीकाकरण में लगे चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ को सम्मानित किया और उन्हें इस कार्य के लिए बधाई दिया। इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के साथ-साथ खूंटी जिला में कार्यरत मेडिकल स्टाफ धन्यवाद एवं बधाई के पात्र हैं, जिनके अथक प्रयास से कोरोना टीकाकरण जादुई आंकड़ा को पार कर गया है। देश के सौ करोड़ लोगों को कोरोना टीकाकरण हो चुका है। उन्होंने खूंटी में कार्यरत मेडिकल स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि उनके अथक परिश्रम एवं मजबूत इच्छाशक्ति के कारण खूंटी जिले में लगभग 80 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो चुका है। कार्यक्रम का संचालन जिला के महामंत्री विनोद नाग ने किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कैलाश राम व संजय साहू, ज्योतिष भगत, अनूप साहू, लव चौधरी, सुरेश जायसवाल, कंचन सिंह, जनार्दन मिश्रा, कृष्णानंद तिवारी, राजेश महतो, विजय स्वांसी, जगदीश गंझू, आकाश गुप्ता व प्रियंक भगत मुख्य रूप से उपस्थित थे। कोरोना टीकाकरण के मामले में देश ने बनाया बड़ा कीर्तिमान : कोचे

संवाद सूत्र, तोरपा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 के विरूद्घ विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। इस अभियान में भारत ने बड़ा कीर्तिमान बनाया है। यह बात विधायक कोचे मुंडा ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर व नर्स को सम्मानित करने के दौरान कही। विधायक कोचे मुंडा ने कहा देश ने कम समय में सौ करोड़ टीकाकरण लगाने का लक्ष्य पाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोर्चा संभालते हुए अप्रैल 2020 में ही वैक्सीन टास्क फोर्स का गठन किया और एक साल से भी कम समय में दो स्वदेशी टीका विकसित किए। कार्यक्रम भाजपा प्रखंड अध्यक्ष पुरेंद्र मांझी की अध्यक्षता में टीकाकरण केंद्र में सेवाएं देने वाले डॉक्टर्स, नर्से, स्वाथ्यकर्मियों व अन्य को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ सुदीप कच्छप, पूर्व प्रभारी डॉ नागेश्वर मांझी, डॉ अंकिता, विजय शेखर, नर्स बबिता देवी सहित उपस्थित कई स्वास्थ्य कर्मियों को फल व बुके देकर सम्मानित किया गया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू महतो, महावीर साहू, नीरज जायसवाल, नीरज पाढ़ी, अजित रॉय, मन्नू मुंडा, सहित कई भाजपाई मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी