ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने में लेमनग्रास बनेगी माध्यम : उपायुक्त

जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले की अनुपयोगी और असिचित भूमि का उपयोग कर गांव के लोगों की आय वृद्धि की जाए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 09:12 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 09:12 PM (IST)
ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने में लेमनग्रास बनेगी माध्यम : उपायुक्त
ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने में लेमनग्रास बनेगी माध्यम : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, खूंटी : जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले की अनुपयोगी और असिचित भूमि का उपयोग कर गांव के लोगों की आय वृद्धि की जाए। लेमनग्रास की खेती से एक साल बाद प्रति एकड़ 90 हजार से एक लाख रुपये तक का मुनाफा होता है। ये बातें उपायुक्त शशि रंजन ने कहीं। वे गुरुवार को कर्रा प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित बकसपुर पंचायत में लेमनग्रास कृषकों का उत्साहव‌र्द्धन करने पहुंचे थे। बकसपुर में उन्होंने किसानों के साथ लेमनग्रास के पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र में 60 एकड़ में खेती हो रही है। ऐसे में पंचायत में प्रतिवर्ष 50 से 60 लाख रुपये आएंगे। इिससे लोगों का विकास होगा और सामाजिक कुरीतियां दूर होंगी। इस पंचायत के किसान कुल 60 एकड़ में लेमनग्रास की खेती जिला प्रशासन और सेवा वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से कर रहे हैं। कहा कि धान, मड़ुआ, सब्जी के साथ किसान नई खेती को अपनाएं। जिसके लिए जिला प्रशासन सभी सहयोग के साथ प्रशिक्षण देने का कार्य भी करेगी। उन्होंने कहा कि खूंटी में जल्द ही कृषि विज्ञान केंद्र पुर्ण रूप से कार्य करने लगेगा। उन्होंने पंचायत वासियों को सिचाई सुविधा उपलब्घ कराने की बातें भी कही।

वैक्सीनेशन जागरूकता रथ को किया रवाना

कार्यक्रम के दौरान तेतरटोली में आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में उपायुक्त ने पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि ग्रामसभा का सहयोग प्राप्त कर गांव में पक्का आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण करा दिया जाएगा। तेतरटोली में गुरुवार को कोरोना जांच व टीकाकरण शिविर लगाया गया। मौके पर उपायुक्त ने कोविड-19 जागरूकता रथ को रवाना किया। उपायुक्त ने कहा कि जिले में टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा। महाअभियान का उद्देश्य है कि कर्रा प्रखंड के साथ पूरे जिले में शत-प्रतिशत लाभुकों का टीकाकरण हो। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा सिंह, अंचल अधिकारी बैजनाथ कामती, जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश रंजन, आत्मा परियोजना के उपनिदेशक अमरेश कुमार समेत अन्य अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी