मरचा में पार्वती मंदिर के लिए किया गया भूमि पूजन

अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर के शिलान्यास के लिए बहुत ही अच्छा मुहूर्त था। इसे देखते हुए तोरपा प्रखंड अंतर्गत मरचा बनिया टोली में भी शिव मंदिर के सामने माता पार्वती के मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:59 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:59 PM (IST)
मरचा में पार्वती मंदिर के लिए किया गया भूमि पूजन
मरचा में पार्वती मंदिर के लिए किया गया भूमि पूजन

तोरपा : अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर के शिलान्यास के लिए बहुत ही अच्छा मुहूर्त था। इसे देखते हुए तोरपा प्रखंड अंतर्गत मरचा बनिया टोली में भी शिव मंदिर के सामने माता पार्वती के मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के दौरान शारीरिक दूरी का ख्याल रखा गया था। ग्रामीणों के सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण किया जाना है। मंदिर निर्माण को लेकर हर तबके के लोगों से सहयोग लिया जा रहा है, ताकि मंदिर क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बन सके। भूमि पूजन के बाद ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे आयोजन में हिस्सा लेना गौरव की बात होती है। मंदिर निर्माण में सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। मंदिर का निर्माण होने से मरचा गांव का गौरव बढ़ जाएगा। मरचा में शिवालय आकर्षक बने, इसके लिए सभी लोगों को सजग रहने की जरूरत है। गांव की मर्यादा कायम रहे इसलिए मंदिर को भव्य व आकर्षक बनाया जाएगा। मंदिर का निर्माण होने के आसपास की महिलाओं को पूजा करने के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा। भूमि पूजन के कार्यक्रम में आचार्य गजेंद्र मिश्रा, पुजारी आशीष साहू तथा ग्राम समिति के छत्रपाल साहू, उपेंद्र मिश्र, शंभू केशरी, संदीप केशरी, सूरज, बलदेव, विष्णु, हरिहर दास, अनूप, सतीश व आशीष केशरी सहित कई ग्रामीणों का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी