एंटी रैपिड कोरोना जांच की गई
एंटी रैपिड कोरोना जांच की गई
लापुंग प्रखंड के दानीकेरा में एंटी रैपिड कोरोना टेस्टिंग जाच किया गया।
Publish Date:Fri, 30 Oct 2020 08:05 PM (IST) Author: Jagran
संवाद सूत्र, लापुंग : लापुंग प्रखंड के दानीकेरा में एंटी रैपिड कोरोना टेस्टिंग जाच किया गया जिसमें 112 लोगों ने अपना सैंपल जाच के लिए दिया। जिसमें सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही। इधर लगातार जाच में लापुंग से संक्त्रमित नहीं निकलने से लापुंग के लोगों ने राहत की सास ली है। वहीं जाच टीम में यशोदा कुमारी, एएनएम उषा बाला जयंती, सुनयना कुमारी, सीता कुमारी मौजूद थीं। जाच के लिए कतार में लगे लोग