युगों तक प्रेरणा देता रहेगा डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान

कश्मीर आंदोलन के दौरान एक देश में दो विधान दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेगा नहीं चलेगा का नारा बुलंद करने वाले जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भारतीय जनता पार्टी खूंटी जिला कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 09:27 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 09:27 PM (IST)
युगों तक प्रेरणा देता रहेगा डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान
युगों तक प्रेरणा देता रहेगा डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान

जागरण संवाददाता, खूंटी : कश्मीर आंदोलन के दौरान एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेगा नहीं चलेगा का नारा बुलंद करने वाले जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भारतीय जनता पार्टी खूंटी जिला कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में खूंटी के विधायक सह पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी व नमन करते हुए कहा कि उनके विचार और लोगों की सेवा के लिए इच्छा शक्ति हमें हमेशा प्रेरणा देती रहेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के लिए उनके द्वारा दिए गए बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सभी उनके बताए हुए मार्ग का अनुसरण करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका त्याग, समर्पण और उनके आदर्श युगों तक आने वाली पीढि़यों का मार्गदर्शन करता रहेगा। इस अवसर पर विधायक ने भारतीय जनता पार्टी खूंटी जिला कार्यालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया। बलिदान दिवस के अवसर पर जिला के उपाध्यक्ष कैलाश महतो, महामंत्री विनोद नाग, सोशल मीडिया प्रभारी रुपेश जायसवाल, मीडिया प्रभारी अनूप साहू, कोषाध्यक्ष लव चौधरी, खूंटी नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश जायसवाल, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष योगेंद्र नायक, कंचन सिंह, जनार्दन मिश्रा, राजेश नाग, रोहित जैन, प्रियंक भगत, अकाश गुप्ता, सीताराम महतो, दामोदर प्रसाद, विनोद साहू, सत्यम मिश्रा ने भी डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

------

विधायक कोचे मुंडा ने दी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि

संसू, तोरपा : तोरपा में डा. मुखर्जी की पुण्यतिथि को भाजपाइयों ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया। नगर भवन में मंडल उपाध्यक्ष अध्यक्ष महावीर साहू के नेतृत्व में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर भाजपाइयों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर विधायक कोचे मुंडा ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी और कश्मीर को लेकर इनकी नीतियों व कार्यों के बारे में बताया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, जिला महामंत्री शशांक शेखर राय, जिला प्रशिक्षण प्रमुख संतोष जायसवाल, विनोद भगत, प्रखंड़ सांसद प्रतिनिधि भगीरथी राय, भाजयुमो जिला महामंत्री दीपक तिग्गा, महामंत्री बिनोद धान, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष कलीम खान, भाजयुमो अध्यक्ष नीरज जायसवाल सहित कई भाजपाइयों ने श्रद्धांजलि दी।

-------

रनिया में भाजपा ने मनाया बलिदान दिवस

संसू, रनिया : रनिया प्रखंड क्षेत्र के सभी सात पंचायतों में बुधवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। मौके पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। प्रखंड क्षेत्र के तांबा, खटखुरा, सोदे, खटंगा, जयपुर, बनई और डहू पंचायत में पंचायत अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर बलिदान दिवस। मौके पर निखिल कंडुलना, नारायण साहू, सुशीला देवी, प्रदीप नाग, सीताराम नाथ, फगुआ सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

---

chat bot
आपका साथी