गोशाला उरांव हत्याकांड का खुलासा, पिता-पुत्र सहित चार धराए

खूंटी थानातर्गत जियारप्पा गाव में वर्ष 2018 के जून माह में गोशाला उराव नामक युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस हत्याकाड में शामिल जियारप्पा गाव के पिता-पुत्र सहित चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:08 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:17 AM (IST)
गोशाला उरांव हत्याकांड का खुलासा, पिता-पुत्र सहित चार धराए
गोशाला उरांव हत्याकांड का खुलासा, पिता-पुत्र सहित चार धराए

खूंटी : खूंटी थानातर्गत जियारप्पा गाव में वर्ष 2018 के जून माह में गोशाला उराव नामक युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस हत्याकाड में शामिल जियारप्पा गाव के पिता-पुत्र सहित चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपितों में 50 वर्षीय लच्छू मुंडा, उसका 20 वर्षीय पुत्र चमरा मुंडा उर्फ अजीत सागा सहित बुधराम स्वासी और सुदर्शन स्वासी शामिल हैं। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक अपराधी चरित्र का युवक था। वह आए दिन उन्हें धमकाता रहता था और रंगदारी की माग करता था। इसलिए पत्थरों से कूच कर उसकी हत्या कर दी गई थी। मामले का खुलासा करने में खूंटी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, पुलिस अवर निरीक्षक विवेक प्रशात, गोपाल हेंब्रम, विश्वजीत एक्का सहित पुलिस बल के जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी