कर्रा में वज्रपात से बचे ग्रामीण, बैल मरा

प्रखंड की बमरजा पंचायत के पलसा गाव में सोमवार की दोपहर तीन बजे वज्रपात से जेना उराव का एक बैल मर गया। वहीं चार-पाच ग्रामीण बाल-बाल बच गए। सोमवार की दोपहर तीन बजे पलसा गाव के चार-पांच लोग बारिश से पुआल को बचा रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:47 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:17 AM (IST)
कर्रा में वज्रपात से बचे ग्रामीण, बैल मरा
कर्रा में वज्रपात से बचे ग्रामीण, बैल मरा

कर्रा : प्रखंड की बमरजा पंचायत के पलसा गाव में सोमवार की दोपहर तीन बजे वज्रपात से जेना उराव का एक बैल मर गया। वहीं, चार-पाच ग्रामीण बाल-बाल बच गए। सोमवार की दोपहर तीन बजे पलसा गाव के चार-पांच लोग बारिश से पुआल को बचा रहे थे। बारिश तेज होने पर सभी बचने के लिए पुआल रखने के लिए बनाए गए मचान के नीचे सभी छिप रहे थे और बैल बगल में बंधा हुआ था। तभी अचानक वज्रपात से बैल की मौत हो गई। घटना की खबर मुखिया रंजीता देवी ने अंचल अधिकारी पुष्पक रजक को दी।

chat bot
आपका साथी