जिले में ओडीएफ प्लस बेसलाइन एसेसमेंट विषयक सर्वे शुरू

जिले के बेलाहाथी गाव में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण खूंटी फेज 2 के क्रियान्वयन को लेकर ओडीएफ प्लस बेसलाइन एसेसमेंट सर्वे का कार्य शुरू किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 10:46 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:15 AM (IST)
जिले में ओडीएफ  प्लस बेसलाइन एसेसमेंट विषयक सर्वे शुरू
जिले में ओडीएफ प्लस बेसलाइन एसेसमेंट विषयक सर्वे शुरू

खूंटी : जिले के बेलाहाथी गाव में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण खूंटी फेज 2 के क्रियान्वयन को लेकर ओडीएफ प्लस बेसलाइन एसेसमेंट सर्वे का कार्य शुरू किया गया। सर्वे का मुख्य उद्देश्य फेज 1 के क्रियान्वयन के दौरान छूटे हुए वैसे लाभुक को व्यक्तिगत शौचालय उपलब्ध कराना, सामुदायिक शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ सभी ग्राम में एसएलडब्ल्यूएम के संग्रहण एवं उसके सुरक्षित निपटान कें लिए आवश्यक व्यवस्थाओं संरचनाओं का उचित प्रबंधन किया जाना है। सर्वेक्षण में जिला समन्वयक, प्रखंड समन्वयक, सोशल मोब्लाइजर व जलसहिया द्वारा बेलाहाथी में मोबाइल एप के माध्यम से गाव में घरों की संख्या गाव की कुल जनसंख्या, सामुदायिक शौचालय की स्थिति सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। सर्वे का कार्य 31 अगस्त तक पूर्ण किया जाना है।

chat bot
आपका साथी