आज से दोपहर दो बजे तक ही खुलेंगी दुकानें

स्थानीय राजस्थान भवन में बुधवार शाम चेंबर ऑफ कॉमर्स खूंटी तथा जिला व्यवसायी संघ के संयुक्त तत्वावधान में व्यवसायियों की बैठक हुई। देर शाम तक चली इस बैठक में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जिला मुख्यालय में गुरुवार से सभी दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगी। बैठक में उपस्थित सभी लोगों की एक ही राय थी कि शहर में अब कोरोना संक्रमण का खतरा बहुत बढ़ गया है। ऐसे में पूरी एहतियात बरतना अति आवश्यक है। यह समय अपने और अपने परिवार के सदस्यों को इस खतरे से बचाने का है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 10:08 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:17 AM (IST)
आज से दोपहर दो बजे तक ही खुलेंगी दुकानें
आज से दोपहर दो बजे तक ही खुलेंगी दुकानें

खूंटी : स्थानीय राजस्थान भवन में बुधवार शाम चेंबर ऑफ कॉमर्स खूंटी तथा जिला व्यवसायी संघ के संयुक्त तत्वावधान में व्यवसायियों की बैठक हुई। देर शाम तक चली इस बैठक में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जिला मुख्यालय में गुरुवार से सभी दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगी। बैठक में उपस्थित सभी लोगों की एक ही राय थी कि शहर में अब कोरोना संक्रमण का खतरा बहुत बढ़ गया है। ऐसे में पूरी एहतियात बरतना अति आवश्यक है। यह समय अपने और अपने परिवार के सदस्यों को इस खतरे से बचाने का है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी दुकानदार सरकार के निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन करेंगे। बिना मास्क लगाकर आने वाले ग्राहकों को कोई सामान नहीं देंगे। दुकान आनेवाले ग्राहकों के हाथों पर पहले सैनिटाइजर लगाया जाएगा। साथ ही शारीरिक दूरी का अनुपालन हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। यह भी निर्णय लिया गया कि गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन से मिलेगा और प्रशासन से पूर्व की तरह सख्ती बरतने की अपील करेगा, ताकि बेवजह सड़कों पर हो रही भीड़ पर अंकुश लग सके। बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष विनोद जायसवाल, जिला व्यवसाई संघ के अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, पार्षद अनूप साहू, सासद प्रतिनिधि मनोज कुमार, विश्वजीत देवघरिया, अश्रि्वनी मिश्रा, मनोज जैन, राजेश कुमार, ज्योति सिंह, प्रशात भगत, किशोर गौंझू, प्रदीप अग्रवाल, सहित अन्य व्यवसायी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। खास बात यह रही कि बैठक में शारीरिक दूरी का पालन किया गया।

chat bot
आपका साथी