किसान का बेटा बना खूंटी जिला टापर

मुरहू के गनालोया गाव निवासी किसान चंद्रशेखर गुप्ता के पुत्र प्रशात कुमार गुप्ता ने जैक 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 477 अंक प्राप्त कर जिला टापर बनने का गौरव प्राप्त किया। प्रशात की इस उपलब्धि पर उसके पिता सहित माता मालती देवी और छोटा भाई निशात भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। प्रशात ने मुरहू के एलएन उच्च विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा दी थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:41 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 08:41 PM (IST)
किसान का बेटा बना खूंटी जिला टापर
किसान का बेटा बना खूंटी जिला टापर

खूंटी : मुरहू के गनालोया गाव निवासी किसान चंद्रशेखर गुप्ता के पुत्र प्रशात कुमार गुप्ता ने जैक 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 477 अंक प्राप्त कर जिला टापर बनने का गौरव प्राप्त किया। प्रशात की इस उपलब्धि पर उसके पिता सहित माता मालती देवी और छोटा भाई निशात भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। प्रशात ने मुरहू के एलएन उच्च विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा दी थी। बुधवार की दोपहर जैक द्वारा रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद प्रशात के जिला टापर बनने से स्कूल के प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस उपलब्धि के लिए फोन से संपर्क करने पर प्रशात की माता मालती देवी ने बताया कि उन्हें जब यह खुशखबरी मिली तो सहसा विश्वास ही नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के प्रति प्रशात की लगन देखकर उन्हें यह लगता था कि उनके बेटे का रिजल्ट अवश्य अच्छा होगा, लेकिन वह जिला टॉपर बन जाएगा यह विश्वास नहीं था। उनके बेटे ने आज गनालोया गाव का नाम रोशन कर दिया। उन्होंने बताया कि उसके बेटे का गणित व विज्ञान खासकर बायलॉजी में विशेष रुचि है। वह बचपन से ही पढ़ लिखकर अफसर बनने की बात कहता था। उन्होंने कहा कि उनकी आर्थिक हैसियत ऐसी नहीं है कि वह अपने बेटे को अच्छे कॉलेज में पढ़ा सकें, लेकिन आज बेटे ने उन्हें जो खुशी दी है इससे उनका हौसला बहुत बढ़ा है। अब वह अपने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। प्रशात के इस उपलब्धि पर मुरहू के शिक्षक सकलदीप भगत, सासद प्रतिनिधि मनोज कुमार, डॉक्टर डीएन तिवारी, समाजसेवी दिलीप मिश्रा आदि ने उसे बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी