बालू खनन पर रोक से निर्माण कार्य प्रभावित

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा बालू खनन पर रोक लगाए जाने से जिले में निर्माण कार्य पर व्यापक प्रभाव पड़ा है। बालू का खनन नहीं होने से निजी सहित सरकारी निर्माण कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:32 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 08:32 PM (IST)
बालू खनन पर रोक से निर्माण कार्य प्रभावित
बालू खनन पर रोक से निर्माण कार्य प्रभावित

खूंटी : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा बालू खनन पर रोक लगाए जाने से जिले में निर्माण कार्य पर व्यापक प्रभाव पड़ा है। बालू का खनन नहीं होने से निजी सहित सरकारी निर्माण कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में 12600 प्रधानमंत्री आवास निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई थी। इनमें से जून माह तक महज 4892 पीएम आवास ही बनकर पूर्ण हुए हैं। एनजीटी द्वारा 15 जुलाई से 15 नवंबर तक बालू खनन पर लगाई गई रोक से 7708 पीएम आवास का निर्माण कार्य प्रभावित हो गया है। इसके अतिरिक्त अनेक पीसीसी पथ, भवन निर्माण, शौचालय निर्माण सहित अन्य निजी निर्माण कार्य भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।

chat bot
आपका साथी