केसीसी योजना का सीधा लाभ लाभुकों को मिले : उपायुक्त

उपायुक्त सूरज कुमार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना की धीमी प्रगति पर गहरी प्रति्िरकया व्यक्त की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 01:33 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:14 AM (IST)
केसीसी योजना का सीधा लाभ लाभुकों को मिले : उपायुक्त
केसीसी योजना का सीधा लाभ लाभुकों को मिले : उपायुक्त

संवाद सहयोगी, खूंटी : उपायुक्त सूरज कुमार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। मंगलवार को केसीसी की समीक्षा करते हुए डीसी ने अधिकारियों व बैंकरों द्वारा किए जा रहे कायरें पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केसीसी योजना के तहत किसानों को लाभान्वित करना हमारी प्राथमिकता है। इस मौसम में किसानों को केसीसी से लाभान्वित करना आवश्यक है। उन्होंने किसानों को केसीसी ऋण उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विस्तृत योजना बनाकर अनुपात में सुधार लाएं और ससमय लक्ष्य हासिल करे। इसी क्रम में उपायुक्त द्वारा अपर समाहर्ता अरविंद कुमार की अध्यक्षता में समिति का गठन करते हुए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष का संचालन अपर समाहर्ता के कार्यालय में किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष के सदस्य के रूप में जिला कृषि पदाधिकारी अशोक सम्राट, एलडीएम, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारीए जिला पशुपालन पदाधिकारी, आत्मा, डीपीएम, जेएसएलपीएस, डीडीएम नाबार्ड बिजनेस एनेलिस्ट व आइटी मैनेजर शामिल किए गए हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि आईटी मैनेजर एवं बिजनेस एनेलिस्ट तकनीकी सहयोग के साथ एलडीएम व जिला कृषि पदाधिकारी एवं सम्बन्धित कर्मियों से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए संबंधित प्रपत्र में दैनिक रिपोर्ट तैयार करेंगे। उपायुक्त ने अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि वे हर दिन प्रतिदिन अपराह्न चार बजे समिति की बैठक करें और कायरें की समीक्षा करें। बैंकरों द्वारा रिकॉर्ड की सेल्फ जेनरेशन का भी पालन किया जाना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की तकनीकी बाधा ना हो, समिति द्वारा इन सभी विषयों पर विशेष रूप से ध्यान दे। उन्होंने कहा कि इन कायरें को प्राथमिकता देते हुए पूर्ण किया जाय। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी