सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों को राज्य से बाहर जाने की अनुमति नहीं

राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 01:33 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 01:33 AM (IST)
सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों को राज्य से बाहर जाने की अनुमति नहीं
सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों को राज्य से बाहर जाने की अनुमति नहीं

संवाद सहयोगी खूंटी : राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को राज्य से बाहर जाने पर रोक लगा दी है। इस संबंध में उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि राज्य में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसा देखा गया है कि जो व्यक्ति दूसरे राज्यों से लौट रहे हैं विशेष रूप से बिहार जहा कोरोना संक्रमण के मामले अधिक हैं। वहा से वापस आने पर संबंधित व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की संभावना अधिक रहती है। उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों, कर्मियों को राज्य से बाहर जाने के लिए अवकाश की अनुमति नहीं दी जाएगी। डीसी ने कहा कि चिकित्सीय इमरजेंसी, अंतिम संस्कार एवं कार्य से संबंधित विशेष मामलों पर ही अनुमति दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी कार्यालय प्रमुख उपायुक्त की अनुमति के बिना अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मियों को अवकाश की मंजूरी देते हैं, तो इस स्थिति में संबंधित अधिकारी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर उन्होंने सभी पदाधिकारियों व

कर्मचारियों को निर्देशित किया कि राची और आसपास के जिलों से आवागमन पर पूर्ण रूप से रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि आपदा की इन परिस्थितियों में सभी को अपने स्तर से सक्रिय भूमिका निभाने की आवश्यकता है, ताकि सकारात्मक वातावरण का निर्माण हो सके।

chat bot
आपका साथी