छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अ‌र्घ्य

खूंटी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के खौफ के बीच सोमवार को चैती छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अघ् र्य दिया। लॉक डाउन के कारण सूर्य उपासना का महापर्व छठ इस बा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 07:22 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 06:17 AM (IST)
छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अ‌र्घ्य
छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अ‌र्घ्य

खूंटी : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के खौफ के बीच सोमवार को चैती छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अ‌र्घ्य दिया। लॉकडाउन के कारण सूर्य उपासना का महापर्व छठ इस बार सादगीपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। हालांकि, जिले में चैती छठ करने वालों की संख्या गिनती में ही होती है, लेकिन लॉकडाउन के कारण न तो कहीं छठ के गीत बजे और न ही प्रसाद के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य देने के दौरान तालाबों में भी श्रद्धालु बहुत कम पहुंचे। जिनके यहां छठ का आयोजन हो रहा था मात्र उनके परिजन व पास-पड़ोस के कुछ लोग ही इस आयोजन में शामिल हुए। जिला मुख्यालय के साहू तालाब व राजा तालाब में बिना बाजे-गाजे के सादगीपूर्ण तरीके से कुछ छठव्रती पहुंचे और अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित किया। इस दौरान छठव्रतियों ने भगवान भुवन भास्कर की आराधना करते हुए देश को कोरोना के संक्रमण से मुक्त करने की कामना की। इसके अतिरिक्त जिले के तोरपा में भी कुछ व्रतियों ने सूर्यदेव को अ‌र्घ्य देकर उनकी आराधना की। मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अघ् र्य प्रदान करने के साथ ही छठ महापर्व का समापन हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी