चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 जारी

जिला बाल संरक्षण कार्यालय की ओर से चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 109 जारी किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 06:50 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:50 PM (IST)
चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 जारी
चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 जारी

खूंटी : जिला बाल संरक्षण कार्यालय की ओर से चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 जारी किया गया है। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अल्ताफ खान ने बताया कि इस नंबर पर संपर्क कर बच्चों से संबंधित समस्याओं और शिकायतों को साझा कर समाधान किया जा सकता है। बाल तस्करी, बाल विवाह, बाल श्रम व ड्राप आउट के मामलों के संबंध में शिकायत की जा सकती है। उन्होंने बताया कि 1098 एक टोल फ्री फोन नंबर है। 0-18 वर्ष के लड़के-लड़की जोखिम की परिस्थिति में रहने पर सहायता के लिए इस नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यह नंबर हर समय उपलब्ध रहता है। शिकायत मिलने पर संबंधित जिले या क्षेत्र के चाइल्ड लाइन यूनिट को शिकायत अग्रसारित कर, त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायता प्रदान की जाती है।

chat bot
आपका साथी