ईवीएम वीवीपैट जमा, वज्रगृह हुआ सील

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त खूंटी सूरज कुमार की देखरेख में रविवार को ईवीएम/वीवी पैट मशीन को वज्रगृह में रखकर वज्रगृह को सील कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 08:42 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 06:17 AM (IST)
ईवीएम वीवीपैट जमा, वज्रगृह हुआ सील
ईवीएम वीवीपैट जमा, वज्रगृह हुआ सील

खूंटी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त खूंटी सूरज कुमार की देखरेख में रविवार को ईवीएम/वीवी पैट मशीन को वज्रगृह में रखकर वज्रगृह को सील कर दिया गया।

मतदानकर्मी संबंधित बूथों से ईवीएम/वीवीपैट मशीन को पुख्ता सुरक्षा के साथ लेकर ईवीएम प्राप्ति स्थल एफसीआइ गोदाम परिसर पहुंचे। यहां ईवीएम/वीवीपैट को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया। साथ ही मतदान से संबंधित सांविधिक लिफाफों, अन्य प्रपत्रों व सामग्रियों को सील कर संबंधित बूथों के बक्से में सुरक्षित रखा गया।

इस दौरान उपायुक्त सभी विधानसभा क्षेत्रवार मतदान सामग्रियों व ईवीएम/वीवीपैट प्राप्ति स्थल तक पहुंचने के संदर्भ में लगातार मतदानकर्मियों से सम्पर्क कर जानकारी लेते रहे। साथ ही उन्होंने व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि बिना किसी परेशानी के कार्य सम्पन्न हो सके।

जिला निर्वाचन पदाधिकार सह उपायुक्त खूंटी की निगरानी में विधानसभा क्षेत्रवार ईवीएम/वीवीपैट को वज्रगृह में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुरक्षित रखा गया। मौके पर उपायुक्त ने सुव्यवस्थित तरीके से कार्य संपन्न कराना सुनिश्चित किया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्रवार ईवीएम/वीवीपैट को वज्रगृह में सुरक्षित रखकर सील किया गया। सीलिग कार्य के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। पूर्ण पारदर्शिता में सीलिग कार्य सम्पन्न हुआ। मौके पर तोरपा के सामान्य प्रेक्षक चन्द्रशेखर वालिम्बे, खूंटी के सामान्य प्रेक्षक एनवी प्रसाद निर्वाची पदाधिकारी खूंटी प्रणव कुमार पॉल, तोरपा निर्वाचन पदाधिकारी अरविद कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए हेमंतसती, डीडीसी अरविद मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी