स्ट्रांग रूम में जमा की गईं ईवीएम-वीवीपैट

59-तोरपा 60-खूंटी विधान सभा क्षेत्र में शनिवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया। मतदान की समाप्ति के पश्चात मतदानकर्मियों ने संबंधित बूथों से ईवीएम वीवीपेट लाकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 07:23 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 07:23 PM (IST)
स्ट्रांग रूम में जमा की गईं ईवीएम-वीवीपैट
स्ट्रांग रूम में जमा की गईं ईवीएम-वीवीपैट

खूंटी : 59-तोरपा 60-खूंटी विधान सभा क्षेत्र में शनिवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया। मतदान की समाप्ति के पश्चात मतदानकर्मियों ने संबंधित बूथों से ईवीएम वीवीपेट लाकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच तमाड़ रोड पर स्थित एफसीआइ गोदाम में बने स्ट्रांग रूम में जमा किया। ईवीएम वीवीपेट को स्ट्रांग रूम में जमा करने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। खूंटी व तोरपा विधान सभा क्षेत्र की ईवीएम वीवीपेट जमा करने के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे। मतदान समाप्त कर वापस लौटे मतदानकर्मियों ने वहां लगे टेंट में बैठकर कागजी कार्यवाही पूरी की और इसके बाद ईवीएम वीवीपैट वहां बने काउंटर में जमा कर दिया। इसके बाद एकत्र हुए ईवीएम वीवीपैट को प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया। ईवीएम वीवीपैट को जमा करने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। इस दौरान वहां मेला जैसा नजारा बना हुआ था।

chat bot
आपका साथी