चुनाव को ले मुख्य पहलुओं पर की गई चर्चा

खूंटी लोकसभा चुनाव को ले तोरपा व खूंटी प्रखंड कार्यालय में अलग-अलग बैठक आयोजित हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 01:58 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 06:34 AM (IST)
चुनाव को ले मुख्य पहलुओं पर की गई चर्चा
चुनाव को ले मुख्य पहलुओं पर की गई चर्चा

जागरण संवाददाता, खूंटी : लोकसभा चुनाव को ले तोरपा व खूंटी प्रखंड कार्यालय में अलग-अलग बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सम्बंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया। इसमें सभी सेक्टर दंडाधिकारियों, बीएलओ व सवयंसेवी संस्थाओं के साथ चुनाव से संबंधित मुख्य पहलुओं पर चर्चा की गई।

मौके पर विशेष रूप से गत लोक सभा चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले बुथों में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान सभी सेक्टर दंडाधिकारियों को अपने संबंधित बूथ में लगातार भ्रमण करने को निर्देशित किया गया। उन्हें सक्रिय रूप से मतदाता जागरूकता के संदेशों को आम जनों तक पहुंचाने व मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति सकारात्मक ²ष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करने की दिशा में आवश्यक पहल करने की अपील की गई। मौके पर सभी बीएलओ को संबंधित क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों से समन्वय बनाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान पीडल्यूडी वोटर्स के बीच मतदाता जागरूकता सम्बन्धित संदेश प्रेषित करने की बात कही गई। साथ ही चुनाव से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी जैसे आयोग द्वारा दिव्यांगों के लिए आवश्यक सुविधाएं आदि की जानकारी उपलब्ध कराना तथा शिक्षित करने के क्रम में जागरूकता संबंधित कार्यक्रम जैसे पम्पलेट वितरण,शपथ ग्रहण, रैली आदि आयोजित कर मतदाताओं को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी